---Advertisement---

PNB Loan: पंजाब नेशनल बैंक से 15 दिन में 15 लाख, सीधे आयेंगे खाते में, ऐसे करें आवेदन

Written By Vinod Yadav
PNB Loan: 15 lakhs from Punjab National Bank in 15 days, will come directly into the account, apply like this
---Advertisement---

Punjab National Bank Personal Loan – पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से अपने ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दरों के साथ में लोन दिया जा रहा है। अगर आपको पैसे की जरुरत है या फिर आप किसी काम में पैसे लगाना चाहते है तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का ये लोन ऑफर बहुत काम आने वाला है।

आपको 50 हजार रूपए के लोन से लेकर 15 लाख रूपए तक के लोन को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से बिलकुल कम ब्याजदरों के साथ में दिया आ रहा है। इसके साथ ही आपको ये लोन पुरे 6 साल की अवधी के लिए दिया जा रहा है। इसलिए जो लोग लोन लेने का प्लान बना रहे है उनके लिए ये आर्टिकल रामबाण सिद्ध होने वाला है। चलिए जानते है इस लोन के बारे में पूरी डिटेल के साथ –

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) Personal Loan

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से दिए जाने वाले इस लोन के लिए आप ऑनलाइन अपने घर बैठे ही आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के समय ही आपको अपने कुछ जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी बैंक की वेबसाइट पर जहाँ आप आवेदन कर रहे है वहीं पर अपलोड करनी होती है।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से आपको 50 हजार रूपए से लेकर 15 लाख तक का लोन आसानी से दिया जाता है। हाँ अगर इसमें आप 15 लाख के लोन के लिए आवेदन करते है तो आपके लोन को पास होने में थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन 50 हजार वाला लोन जल्दी ही पास हो जाता है।

पंजाब नेशनल बैंक लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज बैंक के सामने प्रस्तुत करने होते है या फिर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो आपको बैंक की वेबसाइट पर फार्म के साथ में डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है।

डॉक्यूमेंट में आपको अपना आधार कार्ड, आपकी पिछले छह महीने की बैंक स्टेटमेंट, आपका निवास प्रमाण पत्र, आपका पैन कार्ड, 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो आदि स्कैन करके अपलोड करने होते है। इसके अलावा आपके पास में आपका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भी होना चाहिए और अपनी एक ईमेल आईडी भी आपको दर्ज करनी होती है।

कौन ले सकता है लोन का लाभ

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों को भी लागु किया गया है। हालाँकि 50 हजार या इसके समकक्ष लोन आसानी के साथ में मिल जाता है क्योंकि ये छोटा अमाउंट होता है लेकिन जब आप बड़े अमाउंट का लोन लेते है ओट उसमे अच्छे से जांच होती है और सभी तरफ से फाइनल होने के बाद ही लोन अप्रूवल मिलती है।

भारत का कोई भी नागरिक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में लोन के लिए आवेदन कर सकता है। लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए और इसके साथ में आप पर किसी भी बैंक से पहले का कोई लोन बकाया या फिर आप डिफॉल्टेर की श्रेणी में नहीं होने चाहिए। इसके साथ में आपको अपनी इनकम का प्रूफ बी बैंक में देना होता है ताकि बैंक ये समझ सके की आप जो लोन ले रहे है उसको भरने में सक्षम है या नहीं है।

कितने दिन में मिलता है लोन

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में आप लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको बता दे की अगर आपके सभी दस्तावेज सही है और बैंक के नियमों के अनुसार सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको 5 दिन से लेकर 15 दिन के अंदर ही लोन अप्रूवल मिलकर आके खाते में लोन की राशि को जमा कर दिया जाता है। हालाँकि आज के समय में ये और भी जल्दी हो जाता है। कुछ केस में ये अगले दिन भी अप्रूवल हो जाता है। इसलिए ये आपके बैंकों के साथ में किये गए पिछले व्यवहारों और आपके रिकॉर्ड पर डिपेंड होता है।

कितना ब्याज देना होता है

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से लिए गए लोन में मौजूदा समय में आपको 10 लाख से 20 लाख रूपए तक का लोन लेने के लिए 6 साल में इसको चुकाने की अवधी दी जाती है और साथ में आपको इस लोन पर 1115 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होता है। हालाँकि ब्याज दरें अलग अलग हो सकती है और इसका निर्धारण कई तरह के मानदंडों के अनुसार किया जाता है। इसमें आपका सिबिल स्कोर और पिछले रिकॉर्ड भी काफी अहम योगदान निभाता है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May 2023, I have been associated with nflspice.com, where I have been consistently working on delivering news content. News writing is an art, and the most important aspect of this art is the ability to convey news accurately. I am constantly striving to refine this skill and enhance my writing.

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---

Leave a Comment