RCB के लिए कौन बनेगा गेमचेंजर? IPL 2025 में इन खिलाड़ियों की वापसी की संभावना
Nov 20, 2024, 16:29 IST
|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीता, लेकिन इसके फैंस की दीवानगी किसी चैंपियन टीम से कम नहीं। इसकी बड़ी वजह टीम के सबसे बड़े सितारे विराट कोहली हैं, जो 2008 से लेकर अब तक RCB का हिस्सा हैं। इस साल भी उन्हें टीम में रिटेन किया गया है। 2025 सीजन के लिए RCB ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे उन्हें ऑक्शन में आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं, वे कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें RCB वापस लाने की कोशिश करेगी।
रिटेन किए गए खिलाड़ी
इस बार बीसीसीआई ने सभी टीमों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। RCB ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे उन्हें ऑक्शन में आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।- विराट कोहली - विराट को RCB ने 21 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर रिटेन किया है।
- रजत पाटीदार - युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
- यश दयाल - तेज गेंदबाज यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।