Royal Enfield 250 Bike : रॉयल इनफील्ड की तरफ से दोस्तों भारतीय मार्किट में अपनी एक नई बाइक को लॉन्च करने की पूरी तैयारी करि जा चुकी है और इस बाइक में कंपनी बहुत ही गजब के फीचर्स देने जा रही है। सबसे कम कीमत के अंदर आपको ये बाइक मिलने जा रही है और सबसे अच्छी बात ये होने वाली है दोस्तों की इस बाइक की लुक भी काफी बेहतरीन करि गई है साथ में इसमें कीमत काफी कम रखी गई है।
जिन लोगों को रॉयल इनफील्ड की बाइक से प्यार है उन लोगों के लिए तो ये बाइक बहुत खास होने वाली है। आपके बजट के अंदर ही आपको ये बाइक मिलने वाला है। इसलिए चलिए जानते है की कंपनी की तरफ से अपनी इस बाइक में दोस्तों आपको क्या क्या फीचर्स दिए जाने वाले है और कब तक आपको ये बाइक मिलने वाला है।
Royal Enfield 250 का बेमिशाल इंजिन
रॉयल एनफील्ड पहले से ही अपने तगड़े इंजिन के लिए जानी जाती है। इस बाइक में दोस्तों आपको काफी बेहतरीन और तगड़ी परफॉरमेंस वाला इंजिन मिलने वाला है। इस बाइक को काफी खास तरीके से कंपनी ने डिज़ाइन किया है जिसके चलते आपको दोस्तों ये बाइक काफी पसंद आने वाली है।
इस नए मॉडल में अब आपको 248.87 CC का इंजिन मिलने जा रहा है जो की लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ में आता है और साथ में आपकी सफाटय के लिए भी इस बाइक में कंपनी ABS जैसे धांसू फीचर्स को भी देने जा रही है। ये बाइक आपको 5 गियर सिस्टम के साथ में मिलने वाली है और साथ में आपको इसमें जो इंजिन दिया है उससे अधिकतम पावर 17.49 bhp का मिलने वाला है।
Royal Enfield 250 माइलेज भी देगी अधिक
अभी तक दोस्तों ये शिकायत रहती आई है की रॉयल इनफील्ड की बाइक कम माइलेज देती है लेकिन अब जो मॉडल कंपनी पेश कर रही है वो आपको एक लीटर में खूब अच्छा माइलेज देने वाली है। रॉयल इनफील्ड की Royal Enfield 250 Motorcycle आपको एक लीटर पेट्रोल में लगभग 35 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है।
दोस्तों इसके अलावा आपको इस बाइक में बहुत सारे नए नए फीचर्स भी मिलने वाले है जो की आपको राइड को काफी बेहतरीन बनाने का काम करने वाले है। Royal Enfield 250 Bike में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा ऑडोमीटर ट्रिप मीटर और डिस्क ब्रेक जैसे धांसू फीचर मिलेंगे।
आपको सुरक्षा के लिए कंपनी इस बाइक में आपको ABS भी दे रही है जो की आज के नए ज़माने का अधिनिक फीचर है। कंपनी इसमें बाइक में आपके मोबाइल को चार्ज करने का पोर्ट भी लगाकर देने वाली है जिससे एक लम्बी राइड में आप अपने फ़ोन को नेविगेशन पर रख सकते है।
Royal Enfield 250 का क़ीमत क्या होने वाली है?
भारतीय बाइक बाजार में बाइक की वैसे तो कीमत बाकि देशों की की तुलना में काफी कम है क्योकि ये एक बहुत बड़ा देश है और ज्यादातर कंपनियां देश में ही अपना उत्पादन करती है। रॉयल इनफील्ड की तरफ से अपनी Royal Enfield 250 मोटरसाइकिल को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ बताया नहीं गया है की इसकी कीमत कितनी रखी जाएगी लेकिन उम्मीद की जा रही है की इस बाइक को कंपनी की तरफ से ₹1,58,000 के आसपास में लॉन्च किया जा सकता है।