ब्रेकिंग न्यूज़

सैमसंग ने लांच कर दिया है बजट में Galaxy F16 5G फ़ोन, देखे क्या है खास फीचर

अगर आप सैमसंग के नए बजट फ़ोन का इंतजार कर रहे थे तो वो इंतजार खत्म हो चूका है। सैमसंग ने अपना नया मॉडल Samsung Galaxy F16 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जिसकी मार्किट प्राइस 15000 रु से निचे रखी गई है। ये 5G टेक्नोलॉजी से लेस फ़ोन है। इसकी कीमत 11499 रु रखी गई है। जो की आम लोगो के लिए बेहतरीन बजट फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन की सेल लाइव 13 मार्च से शुरू होगी और ये फ्लिपकार्ट पर 12 बजे दोपहर से शुरू होगी। यदि आपको फ़ोन लेना है तो पहले इसमें क्या क्या ख़ास फीचर आपको मिलने वाले है वो निचे दिए गए है। और खरीदारी आप डायरेक्ट फ्लिपकार्ट के जरिये 13 मार्च को दोपहर 12 बजे के बाद कर पाएंगे।

Samsung Galaxy F16 5G Smartphone feature

सैमसंग ने F16 मॉडल को लांच किया है इसमें सुपर एमोल्ड 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ डिस्प्ले दी है जो की 6.7 इंच साइज की है। इस फ़ोन में कंपनी ने काफी सारे फीचर शामिल किये है। अगर आपको फोटो या वीडियो का शौक है तो इस फ़ोन में 50.0 MP + 5.0 MP + 2.0 MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट में इसमें 13.0 MP का कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 10x डिजिटल ज़ूम के साथ है। इसके साथ इसमें प्राइमरी कैमरा के साथ फ़्लैश लाइट दी गई है।

फ़ोन बैटरी एवं स्टोरेज

इस फ़ोन में कंपनी ने 8GB रेम के साथ 128GB स्टोरेज की सुविधा दी है। जबकि फ़ोन में 5000mAh पावर की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इस फ़ोन में कंपनी 31 अक्टूबर 2030 तक सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है। इस फ़ोन में कंपनी ने एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट, गायरो सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी एवं जोमेग्नेटिक सेंसर दिए है। इस फ़ोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 15 है जो की एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन है। फ़ोन का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है। इस फ़ोन में प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 शामिल है।

F15 मॉडल का अपडेटेड वर्शन

सैमसंग ने F16 मॉडल लांच किया है वो पहले से मार्किट में उपलब्ध सैमसंग के F15 मॉडल का अपडेटेड वर्शन है। इसमें कई अन्य अपडेट किये गए है। स्टाइलिश डिज़ाइन एवं बेहतर लुक के साथ इस फ़ोन में सिक्योरिटी एवं बेहतर नेविगेशन एवं स्मूथ टच फ्लक्ससीबिलिटी दी गई है। इस फ़ोन में 25W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगा।

13 मार्च 2025 से शुरू होगी सेल

इस फ़ोन की लाइव सेल फ्लिपकार्ट पर 13 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। और इस पर लाइव सेल होने के बाद डिस्काउंट ऑफर एवं EMI एवं अन्य सुविधा भी मिलने वाली है। फ़िलहाल इसके लाइव होने के बाद आप इसको खरीद सकते है।

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।
Back to top button