SBI Bank Amrit Kalash FD – देश का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक लोगों के लिए कई बचत योजनाओं का संचालन करता है और इन सभी बचत योजनाओं में पूरा ध्यान रखा जाता है की जनता को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। मौजूदा समय में बैंक की तरफ से अपनी एक 400 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को चलाया जा रहा है जिसमे निवेश करने के बाद में साधारण नागरिकों को 7.10 फीसदी ओर वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज दर पेश की जा रही है।
एसबीआई की तरफ से हालांकि और भी बहुत सारी बचत योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन कम अवधी की बचत योजना में इसके समान ब्याज दर आपको दूसरी किसी बचत योजना में देखने को नहीं मिलेगा। इस योजना में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। चलिए जानते है की इसमें कैसे निवेश किया जाता है और कैसे आपको इसका लाभ मिलेगा।
31 मार्च 2025 को हो जायेगी बंद
बैंक ने इस एफडी को 12 अप्रैल 2023 को शुरू किया था और इसके बाद में इस स्कीम को बंद करने की तारीख को काफी बार आगे बढ़ाया जा चूका है। मौजूदा समय में बैंक ने अपनी इस 400 दिन वाली अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 31 मार्च 2025 तक के लिए चालू रखा है और इसके बाद में बैंक इस स्कीम को बंद कर देगा। अंतिम तारीख से पहले जो भी इसमें निवेश करता है उसको इस योजना के सभी लाभ दिए जायेंगे।
इतना ब्याज मिलेगा
बैंक की तरफ से अपनी इस बचत योजना में ग्राहकों को तो प्रकार का ब्याज ऑफर किया जाता है जिसमे साधारण नागरिकों को अलग और वरिष्ठ नागरिकों को अलग रखा गया है। एक तरफ जहां साधारण नागरिक अपना पैसा इस बचत योजना में लगाते है तो उनको 7.10 फीसदी इंटरेस्ट रेट दिया जाता है लेकिन दूसरी तरफ अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इसमें अपने पैसे निवेश करते है तो उनको 7.60 फीसदी ब्याज ऑफर की जा रही है।
रिटर्न का गणित देखों
अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को बैंक की तरफ से खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है ताकि अधिक से अधिक लाभ ग्राहकों को मिल सके। इसमें आपको ब्याज के अनुसार कितना रिटर्न मिलेगा इसकी गणना करते है। अमृत कलश स्कीम में अगर वरिष्ठ नागरिक ₹20,00,000 का निवेश कर देते है तो 400 दिन के बाद में ये पैसा ₹21,66,575 बन जाता है और इसमें आपको सीधे सीधे ₹1,66,575 ब्याज के मिल जाते है। इसके अलावा साधारण नागरिकों को ₹20,00,000 निवेश करने के बाद में ₹21,55,616 रिटर्न मिलेगा जिसमे ₹1,55,616 ब्याज मिल जाता है।
444 दिन वाली एफडी भी है
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से 400 दिन ही नहीं बल्कि 444 दिन के लिए भी एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को चलाया हुआ है जिसमे ग्राहकों को निवेश करने के बाद में 444 दिन में रिटर्न दे दिया जाता है। इसको 15 जुलाई 2024 को शुरू किया था और इसकी भी बंद होने की तारीख 31 मार्च 2025 है। इस स्कीम में मौजूदा समय में बैंक की तरफ से साधारण नागरिकों को 7.25 फीसदी ब्याज दिया जाता है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज ऑफर क्या जा रहा है।