व्यक्तिगत वित्त

SBI की तगड़ी स्कीम शुरू, अब हर महीने 1500 के निवेश पर मिलेगा ₹4,88,185 रिटर्न, केवल इतने दिन में

SBI Best PPF Scheme – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ साथ में एक सरकारी बैंक भी है और इसमें निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ में आपको गारंटेड रिटर्न भी मिलता है। अगर आप अपने आने वाले भविष्य को लेकर के चिंतित है और उसको आर्थिक रूप से मजबूती देने का काम करना चाहते है तो इस स्कीम से बेहतरीन स्कीम आपके लिए कोई दूसरी हो ही नहीं सकती है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने साथ में देश के करोड़ों लोगों का भरोसा लेकर चलता है इसलिए इसमें नवेश की सुरक्षा को लेकर जरा भी चिंता करने की जरुरत नहीं रहती है। इसके अलावा जिस स्कीम के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है इसमें आपको हर महीने केवल 1500 रूपए का निवेश करना है और इसके बाद में आपको काफी तगड़ा रिटर्न आने वाले कुछ सालों में मिल जाता है। आइये इसको डिटेल में समझते है।

SBI की कौन सी स्कीम में निवेश करना है?

आज जिस स्कीम के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उस स्कीम का नाम है SBI Public Provident Fund (PPF) Scheme और इसमें आपको निवेश करके काफी अच्छा रिटर्न आने वाले समय में मिलने वाला है। इसमें आपको केवल 15 साल के लिए निवेश करना होता है और आपको निवेश पर 7.1 प्रतिशत सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ मिल जाता है।

स्टेट बैंक की इस एफडी स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है बस उसकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए। इसके आलावा 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के नाबालिग बच्चों का भी इसमें निवेश करवाया जा सकता है लेकिन उनके खाते को आपको खुद से मैनेज करना होगा।

ब्याज दर और निवेश के नियम

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पीपीएफ स्कीम में मौजूदा समय में 7.1 प्रतिशत सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ दिया जाता है और इन ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव होते रहते है। ये जो ब्याज दर है ये 31 मार्च 2025 तक के लिए लागु की गई है और इसके बाद में अगर बदलाव होता है तो ग्राहकों को नई ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ मिलने लगेगा।

इसके अलावा इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रूपए का निवेश एक साल में कर सकते है और अधिकतम एक साल में आप 1 लाख 50 हजार का निवेश इस योजना में कर सकते हो। एक साल में जो भी पैसा आपको निवेश करना होता है उसको भी आप 12 किस्तों में भुगतान कर सकते है इसका मतलब आप हर महीने इसमें निवेश कर पाएंगे।

निवेश कैसे किया जाता है इस योजना में

एसबीआई की पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के दो तरीके है जिनसे आप इसमें निवेश कर सकते है और लाभ ले सकते है। पहला तरीका ऑनलाइन निवेश करने का है जिसमे आपके पास में SBI Saving Account होना जरुरी है क्योंकि उनकी इंटरनेट बैंकिंग के जरिये ही इसमें निवेश किया जाता है। आप SBI Yono App के जरिये भी इसमें निवेश कर पाएंगे जो की सेविंग खाता है तभी संचालित की जाती है।

दूसरा तरीका ऑफलाइन निवेश करने का है जिसमे आपको बैंक में जाकर के इस योजना में निवेश करने का फॉर्म भरना होगा और फॉर्म के साथ में अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास का प्रमाण पत्र आदि की कॉपी लगनी होगी। साथ में आपको अपनी फोटो भी लगनी होगी और बैंक में निवेश की पहली क़िस्त के साथ में जमा कर देना है । इसके बाद में हर महीने आप नगद, ऑनलाइन या फिर चेक के जरिये किस्तों का भुगतान कर सकते है।

कितना रिटर्न मिलेगा इस स्कीम में निवेश करने पर

स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में अगर आप हर महीने 1500 का निवेश करते है तो आपको काफी मोटा पैसा आगे चलकर रिटर्न के रूप में मिलने वाला है। हर महीने 1500 के हिसाब से आपका एक साल का निवेश 18 हजार का हो जाता है और 15 साल इसमें आपको निवेश करना है इसलिए 15 साल में आपका कुल निवेश 2 लाख 70 हजार का हो जायेगा।

इस पर बैंक की तरफ से आपको 7.1 प्रतिशत सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर के हिसाब से अगर रिटर्न की गणना करते है तो आपको 15 साल के बाद में बैंक की तरफ से 4 लाख 88 हजार 185 रूपए रिटर्न मिलता है। इसमें आपके 2 लाख 70 हजार जो आपने निवेश किये थे उसके अलावा आपको 2 लाख 18 हजार 185 रूपए ब्याज का पैसा मिलता है।

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button