नई दिल्ली: SBI RD, PNB RD, Post Office RD Interest Rate Calculation – आज के समय से निवेश सभी करते है फिर चाहे एक साधारण नौकरी करने वाले हो या फिर कोई करोड़ों में कमाई करने वाला हो। लेकिन माध्यम वर्ग के लोगों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) से बेहतर निवेश करने का कोई दूसरा ऑप्शन है ही नहीं। आज के समय में देश के करोड़ों लोगों ने अलग अलग बैंक या फिर डाकघर की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) स्कीम में निवेश कर रखा है।

रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) स्कीम में निवेश आप बैंक में करो या फिर डाकघर में सभी की तरफ से आपको मोटा ब्याज दिया जाता है। लेकिन बैंक की अगर आपस में तुलना करेंगे तो हम पाएंगे की कुछ बैंक अधिक ब्याज देते हैं और कुछ बैंक बहुत कम ब्याज देते है। चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते है की आखिर SBI RD, PNB RD और Post Office RD Scheme में निवेश करने पर कितना ब्याज मिलता है।

State Bank Of India Recurring Deposit Interest Rates

सबसे पहले आपको एसबीआई (SBI) बैंक की आरडी स्कीम में निवेश करने पर आपको कितना ब्याज मिलेगा इसके बारे में जानकारी दे देते है। SBI में अगर आप आरडी स्कीम में निबेशकरते है तो आपको 5 साल के निवेश वाली RD Scheme पर 7.25 फीसदी के हिसाब से बैंक की तरफ से ब्याज दिया जाता है। लेकिन ये तो हुई वरिष्ठ नागरिकों के लिए।

अब अगर आप सामान्य नागरिक है और SBI RD Scheme में निवेश कर रहे है तो फिर बैंक की तरफ से आपको 6.75 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इसके हिसाब से अगर कोई भी नागरिक SBI Bank में 5 साल के लिए हर महीने 5000 रूपर निवेश करता है तो उसको मच्योरिटी पर 55,423 रुपए केवल ब्याज के तौर पर मिल जाते है।

Punjab National Bank Recurring Deposit Interest Rates

अब बात करते है पंजाब नेशनल बैंक की आरडी स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की। अगर आप PNB की RD Scheme में निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से 6.50 फीसदी की डर से ब्याज दिया जाता है लेकिन अगर आप वरिष्ठ नागरिक है तो फिर बैंक आपको 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज डर देता है।

ये ब्याज दर PNB की तरफ से 5 साल की आरडी स्कीम में निवेश करने पर अपने ग्राहकों की दी जाती है। वरिष्ठ नागरिक अगर हर महीने अपनी बचत से 5000 रूपए का हर महीने निवेश करता है तो उसकी कुल निवेश की राशि पर 7 फीसदी की दर से 59,667 रुपए ब्याज के तौर पर मिल जाते है।

Post Office Recurring Deposit Interest Rates

अब आखिर में बात करते है डाकघर की आरडी स्कीम में अगर 5000 रूपए 5 साल तक हर महीने करेंगे तो कितना ब्याज मिलने वाला है। अगर डाकघर की आरडी स्कीम में आपने निवेश किया है तो फिर डाकघर आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज देता है। डाकघर की आरडी स्कीम में अगर आप 5000 रूपए हर महीने 5 साल तक निवेश करते है तो 56830 रूपए ब्याज के रूप में दिए आते है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *