SBI Annuity Income Scheme – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) देश का सब बड़ा सरकारी बैंक है और इसमें देश के करोड़ों लोगों का पैसा निवेश है। एसबीआई की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए जो बचत स्कीम चलाई जा रही है उनके ग्राहकों को बहुत फायदा हो रहा है। एसबीआई की तरफ से अपनी बचत योजनाओं में ग्राहकों को अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।

आप चाहे नौकरी कर रहे हो या फिर आपने कोई अपने धंधा कर रखा है फिर भी आप हर महीने अपने आने वाले भविष्य और बच्चों के भविष्य के लिए कुछ ना कुछ बचत जरूर की होगी और आप उस पैसे को यूँही रखकर तो बैठने वाले है नहीं। इस पैसे को भी आप कहीं ना कहीं निवेश जरूर करेंगे।

और जब निवेश की बात आती है तो एसबीआई की एक ऐसी स्कीम है जो छोटी बचत योजनाओं के लिए ही बनी है और निवेश पर ग्राहकों को काफी अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है। चलिए जानते है एसबीआई की उस स्कीम के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल।

कौन सी स्कीम है जिसमे अच्छा रिटर्न मिल रहा है

एसबीआई की जिस स्कीम के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है उस स्कीम का नाम है एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) और इस स्कीम महि निवेश करके ग्राहक काफी बेहतरीन लाभ ले रहे है। आपको बता दें की बैंक की तरफ से इस स्कीम में निवेश करने पर 6.50 फीसदी से लेकर के 7.50 फीसदी तक की ब्याज दर दी जा रही है लेकिन ये ब्याज दरें समय के हिसाब से अलग हो सकती है।

एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) बैंक की तरफ से चलाई जा रही एक बचत योजना है और इस योजना में ग्राहकों को एक मुश्त पैसा निवेश करना होता है। आप जो एक मुश्त पैसा निवेश करते है उस पैसे पर बैंक की तरफ से आपको हर महीने ब्याज की राशी वापस कर दी जाती है।

एसबीआई की इस स्कीम में कौन कौन निवेश कर सकता है

एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) में देश का कोई भी नागरिक जो यहां पर स्थाई रूप से रहता है वो निवेश कर सकता है। इसके साथ ही इस स्कीम में बैंक की तरफ से आपको सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोलने की परमिशन भी दी जाती है। इस स्कीम में निवेश करने को लेकर कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

आपको बता दें की एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) में निवेश पर आपको सेविंग अकाउंट से बेहतरीन रिटर्न मिलता है। कुल मिलकर इस स्कीम में एफडी स्कीम के बराबर ही ब्याज दरें आपको मिलती है। इसीलिए आपको इसमें निवेश पर हर महीने काफी बड़ी रकम बैंक की तरफ से दी जाती है।

इस स्कीम की एक और खास बात है और वो है की आप जिस समय में खता खुलवाकर निवेश शुरू करते है और उस समय आपको जो ब्याज की दरें बैंक की तरफ से दी जाती है वहीं ब्याज दरें आपको इस स्कीम की मच्योरिटी के समय तक दी जाती है।

₹29,349 रुपए हर महीने के लिए कितना निवेश करना होगा

अगर आप बैंक की इस एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (Annuity Deposit Scheme) में निवेश करके हर महीने के हिसाब से ₹29,349 रुपए प्राप्त करना चाहते है तो आपको बता दें की आपको इस स्कीम में एकमुश्त 15 लाख रुपए का निवेश करना होगा और उसके बाद में आपको हर महीने के हिसाब से बैंक की तरफ से ₹29,349 रुपए ब्याज के रूप में दिए जाते है।

इस स्कीम में आपको 5 साल के लिए ये निवेश करना होता है और 5 साल के बाद में आपका निवेश किया गया पैसा आपको बैंक की तरफ से वापस कर दिया जाता है। इस स्कीम में आपको 5 साल के अलावा 1 साल, 3 साल और 10 साल की अवधी के लिए निवेश करने का ऑप्शन भी बैंक की तरफ से दिया जाता है। इस स्कीम में निवेश से पहले आपको एक बार बैंक में जाकर इसके बारे में और भी विस्तार से जानकारी जरूर लेनी चाहिए और उसके बाद में ही निवेश के लिए आगे बढ़ना चाहिये।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *