होम खबरें व्यापार फाइनेंस टेक्नोलॉजी योजनायें गैजेट शिक्षा कैरियर ऑटोमोबाइल कृषि खेल पशुपालन मौसम

SBI की छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली स्कीम, हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश बनायेगा करोड़पति, देखें कैसे?

By Manoj Yadav

Published on:

SBI's scheme that gives huge returns

SBI PPF Scheme : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से दोस्तों अब अपनी बचत योजनाओं में काफी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है जिसके कारण निवेश करने पर अब पहले से अधिक रिटर्न मिलता है। दोस्तों अगर आपने निवेश करने का विचार किया हुआ है तो आपको बता दें कि हमेशा लंबी समय अवधि के लिए निवेश करने पर अधिक लाभ प्राप्त होता है। लंबी समय अवधि में आपको कंपाउंडिंग का लाभ भी मिल जाता है ओर जिस स्कीम में कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है उस स्कीम में पैसा काफी तेजी के साथ में बढ़ता है।

दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) नाम से एक सरकारी बचत योजना को चलाया जा रहा है जिसमे मौजूदा समय में ग्राहकों को 7.2 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में ग्राहकों को 15 साल के लिए पैसा निवेश करना होता है।

हर महीने निवेश की सुविधा मिलेगी

बैंक की इस स्कीम में कम से कम ₹500 एक साल में जमा कर सकते है ओर एक साल में अधिकतम ₹1,50,000 का निवेश किया जा सकता है। दोस्तों एक साल में आप अधिकतम 12 किस्तों में पैसे जमा कर सकते है तो इसका मतलब आप इस स्कीम में हर महीने भी पैसे को निवेश कर सकते है।

पीपीएफ स्कीम ने आपको एक निश्चित अमाउंट हर महीने जमा करना है ये जरूरी नहीं है इसलिए आप न्यूनतम ओर अधिकतम सीमा को ध्यान में रखकर कोई भी अमाउंट हर महीने जमा कर सकते है। इस स्कीम को भारत सरकार के द्वारा चलाया जाता है जिसमें ब्याज दरों ओर नियम शर्तों में बदलाव सरकार के द्वारा किया जाता है।

मच्योरिटी पर मिलता है काफी मोटा पैसा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम में हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा भी आप अगर निवेश करते है तो आपको मच्योरिटी के समय में दोस्तों काफी मोटा पैसा मिल जाता है। इसके अलावा इसमें जो ब्याज दर मिलती है वो काफी बेहतरीन होने के अलावा आपको कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है वो काफी लाभकारी साबित होता है।

कौन कौन कर सकेगा इसमें निवेश

देश का कोई भी नागरिक इसमें अपने पैसे को निवेश कर सकता है और जिसकी आयु 18 वर्ष या अधिक है उसको निवेश करने के बाद लाभ मिल जाता है। इसके अलावा रही बात बच्चों की तो उनके नाम से भी इसमें निवेश किया जा सकता है लेकिन बच्चों की आयु 18 वर्ष की होने तक उनको सेविंग खाते के बराबर ही ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

मच्योरिटी पर कितना पैसा मिलता है?

आपको निवेश के बाद में कितना पैसा मिलेगा ये आपके द्वारा जो निवेश किया जाता है उस पर निर्भर करता है। अगर आप हर महीने 1200 रूपए का निवेश करेंगे तो आपको मच्योरिटी पर ₹3,90,548 रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा हर महीने 500 रूपए का अगर आप निवेश करेंगे तो आपको मच्योरिटी पर ₹1,62,728 रिटर्न मिलेगा।

अगर आप हर महीने 5000 रूपए का निवेश इस स्कीम में करेंगे तो आपको मच्योरिटी पर इस स्कीम में ₹16,27,284 रिटर्न दिया जायेगा और इसके अलावा अगर आप हर महीने 10 हजार का निवेश कर सकते है तो फिर आपको इस स्कीम की मच्योरिटी के समय में बैंक की तरफ से कुल ₹32,54,567 रिटर्न दिया जाएगा।

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।