नई दिल्ली: T20 World Cup 2024 Schedule – टी20 वर्ल्ड कप का एलान हो चूका है और उसके लिए किस टीम को किसके साथ और किस दिन खेलना है ये भी तय कर लिया गया है। इसके लिए आईसीसी की तरफ से सभी टीमों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। टी20 वर्ल्डकप 2024 जून महीने में शुरू होगा और इस कप के लिए 20 क्रिकेट टीम मैदान में अपना दमखम दिखाने वाली है। इस वर्ल्डकप के लिए कुल 55 मैच खेले जाने है।

T20 World Cup 2024 के सभी मैच वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने है और इसके लिए इन जगहों पर 9 मैदान का चुनाव भी कर लिया गया है। इस वर्ल्डकप के लिए पहला मुकाबला 1 जून को खेला जायेगा जिसमे मेजबान यूएसए के साथ में कनाडा की भिड़ंत होनी है। सेमीफाइनल मैच 26 जून और 27 जून को होना है और अगर फाइनल मैच की बात करें तो T20 World Cup 2024 का फाइनल मार्च 29 जून को खेला जायेगा जो की बारबाडोस के मैदान पर होना तय किया गया है।

9 जून को भारत पाकिस्तान में होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट का मैच दुनिया में सबसे जायदा देखा जाने वाला मैच होता है और इस वर्ल्डकप में एक बार फिर से 9 जून को भारत और पाकिस्तान के खिलाडी आमने सामने होने वाले है। भारत को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ में न्यूयॉर्क में खेला जाना है और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ में न्यूयॉर्क में ही खेला जाना है।

इसके बाद भारत की भिड़ंत यूएसए के साथ में होनी है तो यूएसए के साथ भारत का मैच 12 जून को होना है जो की न्यूयॉर्क के मैदान पर ही खेला जायेगा। 15 जून को फिर से भारत कनाडा की टीम के साथ में मैच खेलेगा और ये मैच फ्लोरिडा के मैदान पर होना है।

T20 World Cup 2024 का फॉर्मेट कैसा है

जैसा की हमने ऊपर इस आर्टिकल में बताया की इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीम हिस्सा ले रही है और इन 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप बनाकर बांटा जाना है। इन सभी मैच में चारों ग्रुप में से दो दो टीम सुपर 8 के लिए आगे खेलेंगे और हरने वाली टीम बाहर हो जाएगी। बची हुई 8 टीम को फिर से चार चार के दो ग्रुप में बाँट दिया जायेगा।

T20 World Cup 2024 Schedule

अब इन 8 टीमों में से फिर से कोई चार टीम जीतने के बाद में आगे जाएँगी और इनके बीच में सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाना है। सेमीफाइनल मुकाबले में से दो टीम विजेता बनकर आगे बढ़ेंगी और फाइनल मुकाबले के लिए खेलेंगी। आपको बता दें की सेमिफाइनल में से केवल 2 ही टीम फाइनल में पहुचेंगी और फिर दोनों के बीच में मुकाबला होना है।

T20 World Cup 2024 में किस ग्रुप में कौन सी टीम हैं

T20 World Cup 2024 में 20 टीम हिस्सा ले रही हैं और इन सभी टीम को चार हिस्सों में बांटा जा रहा है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए की टीम शामिल की गई हैं वहीँ ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान की टीम को शामिल किया गया है।

ग्रुप सी की अगर हम बात करें तो T20 World Cup 2024 में ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी की टीम को शामिल किया गया है। ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल की टीम को शामिल किया गया है।

T20 World Cup 2024 Schedule

तारीखजगहकौन खेलेगा
1 जूनडलासयूएसए बनाम कनाडा
2 जूनगुयानावेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी
2 जूनबारबाडोसनामीबिया बनाम ओमान
3 जूनन्यूयॉर्कश्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका
3 जूनगुयानाअफगानिस्तान बनाम युगांडा
4 जूनबारबाडोसइंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड
4 जूनडलासनीदरलैंड्स बनाम नेपाल
5 जूनन्यूयॉर्कभारत बनाम आयरलैंड
5 जूनगुयानापापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा
5 जूनबारबाडोसऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान

T20 World Cup 2024 Schedule

तारीखजगहकौन खेलेगा
6 जूनडलासयूएसए बनाम पाकिस्तान
6 जूनबारबाडोसनामीबिया बनाम स्कॉटलैंड
7 जूनन्यूयॉर्ककनाडा बनाम आयरलैंड
7 जूनगुयानान्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान
7 जूनडलासश्रीलंका बनाम बांग्लादेश
8 जूनन्यूयॉर्कनीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका
8 जूनबारबाडोसऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
8 जूनगुयानावेस्टइंडीज बनाम युगांडा
9 जूनन्यूयॉर्कभारत बनाम पाकिस्तान
9 जूनएंटीगाओमान बनाम स्कॉटलैंड

T20 World Cup 2024 Schedule

तारीखजगहकौन खेलेगा
10 जूनन्यूयॉर्कसाउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
11 जूनन्यूयॉर्कपाकिस्तान बनाम कनाडा
11 जूनफ्लोरिडाश्रीलंका बनाम नेपाल
11 जूनएंटीगाऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया
12 जूनन्यूयॉर्कयूएसए बनाम भारत
12 जूनत्रिनिदादवेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड
13 जूनएंटीगाइंग्लैंड बनाम ओमान
13 जूनसेंट विंसेंटबांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स
13 जूनत्रिनिदादअफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी
14 जूनफ्लोरिडायूएसए बनाम आयरलैंड

T20 World Cup 2024 Schedule

तारीखजगहकौन खेलेगा
14 जूनसेंट विंसेंटसाउथ अफ्रीका बनाम नेपाल
14 जूनत्रिनिदादन्यूजीलैंड बनाम युगांडा
15 जूनफ्लोरिडाभारत बनाम कनाडा
15 जूनएंटीगानामीबिया बनाम इंग्लैंड
15 जूनसेंट लूसियाऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड
16 जूनफ्लोरिडापाकिस्तान बनाम आयरलैंड
16 जूनसेंट विंसेंटबांग्लादेश बनाम नेपाल
16 जूनसेंट लूसियाश्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स
17 जूनत्रिनिदादन्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी
17 जूनसेंट लूसियावेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान

T20 World Cup 2024 Schedule

तारीखजगहकौन खेलेगा
19 जूनएंटीगाए2 बनाम डी1
19 जूनसेंट लूसियाबी1 बनाम सी2
20 जूनबारबाडोससी1 बनाम ए1
20 जूनएंटीगाबी2 बनाम डी2
21 जूनसेंट लूसियाबी1 बनाम डी1
21 जूनबारबाडोसए2 बनाम सी2
22 जूनएंटीगाए1 बनाम डी2
22 जूनसेंट विंसेंटसी1 बनाम बी2
23 जूनबारबाडोसए2 बनाम बी1
23 जूनएंटीगासी2 बनाम डी1
24 जूनसेंट लूसियाबी2 बनाम ए1
24 जूनसेंट विंसेंटसी1 बनाम डी2
26 जूनगुयानासेमी 1
27 जूनत्रिनिदादसेमी 2
29 जूनबारबाडोसफाइनल

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *