राजस्थान के दोनों डिप्टी CM का पद असंवैधानिक, सविधान में नहीं है उल्लेख, वकील ने कोर्ट में डाली याचिका

Subham Morya
Subham Morya - Author
The post of both Deputy CMs of Rajasthan is unconstitutional, not mentioned in the Constitution, lawyer files petition in court

जयपुर: Rajasthan Dupty Chief Minister – राजस्थान में बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली है और बीजेपी की तरफ से भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही राजस्थान में दो उप मुख्यमंत्री भी बनाये गये हैं जिनमे से एक प्रेम चंद बैरवा है और दूसरी दिया कुमारी है। राजस्थान में दोनों डिप्टी CM के सपथ समारोह के बाद में जयपुर के ही रहने वाले एक वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की है। वकील के अनुसार डिप्टी CM के पद असंवैधानिक है क्योंकि इस तरह के किसी भी पद का उल्लेख भारत के संविधान में नहीं मिलता है।

याचिका में क्या कहा है वकील ने

राजस्थान में डिप्टी CM बनाये जाने को लेकर ओम प्रकाश सोलंकी जो की पेशे से वकील हैं ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है और उसमे कहा गया है की दोनों डिप्टी SM की नियुक्ति को रद्द करने के आदेश राज्य सरकार को जारी करने की विनती की है। वकील ने हाई कोर्ट में शनिवार को जनहित याचिका दायर कर सरकार के द्वारा बनाये गए डिप्टी CM को लेकर कहा है की इस तरह का कोई भी पद संविधान में उल्लेखित नहीं किया गया है। इसलिए सरकार के द्वारा की गई ये नियुक्ति संवैधानिक है।

शपथ समारोह हुआ पूर्ण

राजस्थान में इलेक्शन में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ में अपनी सरकार बनाई है। आपको बता दें की राजस्थान में बीजेपी में 115 सीटों पर जीत हासिल की वाहन कांग्रेस केवल 69 शीट ही हासिल कर पाई। बीजेपी की तरफ से शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में भजनलाल ने मुख्यमंत्री और दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ले ली है।

नए मुख्यमंत्रीभजन लाल शर्मा कौन है

भजन लाल शर्मा ने सांगानेर विधानसभा सीट से हाल ही में विजेता रहे है। भजन लाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 से अधिक वोटों से पराजित किया है। आपको बता दें की बजन लाल शर्मा 56 साल के हैं और भरतपुर से सम्बन्ध रखते है। भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन का बेहद ही करीबी माना जाता है।

भजन लाल शर्मा ने चार बार राजस्थान के बीजेपी के प्रदेश महासचिव का पदभार संभाल चुके है। भजन लाल शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के साथ में जुड़े हुए है और फिलहाल राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में सपथ ले चुके है।

Share This Article
By Subham Morya Author
Follow:
मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।
Leave a comment