पीएम किसान योजना में जिनको नहीं मिला पैसा अब उनको भी मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 क़िस्त की राशि किसानो को जारी हो चुकी है और 19 वी क़िस्त की राशि हाल ही में किसान के खाते में जमा की गई थी जो की बिहार के भागलपुर जिले से एक कार्क्रम के दौरान जारी हुई थी। 24 फरवरी को ये राशि किसानो के खाते में जमा हो चुकी है। लेकिन कई ऐसे किसान है जो पात्र होते हुए भी उनके खाते में पीएम किसान योजना के तहत लाभ राशि जमा नहीं हो पाई है। लेकिन अब वंचित लाभार्थी लोगो को भी इसका लाभ मिलने वाला है।
क्योकि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 मार्च को कहा है की पीएम किसान योजना के तहत हर पात्र किसानो को लाभ मिलेगा। और समय समय पर इसके लिए अभियान चलाये जाते है। उन्होंने कहा की सभी राज्य सरकारों से निवेदन है की राज्य में कोई पात्र किसान है। जिनको पात्र होने के बावजूद लाभ इस योजना के तहत नहीं मिल रहा है उनको तुरंत ऑनलाइन पंजीकरण करवाना चाहिए। सभी पात्र किसानो को इस योजना के तहत राशि लाभ मिलेगा।
15 अप्रेल से शुरू होगा अभियान
समय समय पर सरकार की तरफ से किसानो को इस योजना का लाभ देने के लिए अभियान चलाये जाते है। पात्र किसानो को इस योजना से जोड़ने के लिए अब 15 अप्रेल से फिर से अभियान शुरू होने जा रहे है। जिसमे देश के सभी राज्यों में जो भी पात्र किसान है उनको पीएम किसान योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। जो किसान इस योजना से जुड़ना चाहते है उनको पीएम किसान योजना वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहिए।
6000 रु का लाभ मिलेगा
जो किसान इस योजना के तहत अब तक नहीं जुड़े है या फिर ऐसे पात्र है जिनको लाभ नहीं मिल रहा है उनको पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहिए। सरकार की तरफ से हर साल इस योजना के तहत 6000 रु की राशि जारी की जाती है। जो की तीन किस्तों में हर चार महीने के बाद जारी होती है। अब चार महीने बाद 20 वी क़िस्त की राशि जारी होने वाली है। ऐसे में जो किसान नए है और लाभ लेना चाहते है वो ऑनलाइन जन सेवा केन्द्रो की मदद से पंजीकरण कर सकते है।
इसको भी पढ़ें: देखे आज के फ्रेश सोना चाँदी भाव
जिन लोगो नहीं मिल क़िस्त
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की जिन लोगो को केवाईसी या अन्य कारणों से क़िस्त की राशि जारी नहीं हुई है और यदि वो पात्र पाए जाते है तो उनको पहले की क़िस्त की राशि भी जारी की जाएगी। इससे किसानो को काफी फायदा होने वाला है। हालाँकि ये प्रक्रिया केवल पात्र किसानो के लिए ही लागु होगी। जो अपात्र है उनके लिए कोई सुविधा नहीं है। यदि किसी व्यक्ति ने केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है या फिर किसी त्रुटि के कारण उनकी क़िस्त की राशि रुकी हुई है तो उनको भी क़िस्त की राशि जारी होने वाली है।