Today Petrol Price : देश में आज पेट्रोल डीजल की नई कीमते जारी हो चुकी है। सुबह के 6 बजे बड़ी आयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत अपडेट की गई है। फ़िलहाल देश में घरेलु शुल्क के चलते पेट्रोल डीजल की कीमत में मामूली बदलाव जरूर हुआ है। वही पर क्रूड आयल में काफी बदलाव हुआ है।
फ़िलहाल अंतरास्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड आयल के रेट 72.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ चूका है। इसमें +0.42% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि WTI क्रूड आयल का रेट 68.25 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। इसमें +0.19% फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालाँकि इस बढ़ोतरी का कोई प्रभाव फ़िलहाल भारत में नहीं हुआ है। पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर चल रही है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल रेट
आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल रेट 94.77 रु , कोलकाता में पेट्रोल रेट 104.95 रु , मुंबई में पेट्रोल रेट 103.44 रु , चेन्नई में पेट्रोल रेट 100.90 रु , गुरुग्राम में पेट्रोल रेट 94.96 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे एवं चेन्नई में 10 पैसे की कटौती हुई है। नॉएडा में पेट्रोल रेट 94.87 रु , बेंगलोर में पेट्रोल रेट 103.02 रु प्रति लीटर पर चल रहा है। चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट 94.30 रु , पटना में 105.58 रु एवं जयपुर में रेट 104.38 रु का चल रहा है। लखनऊ में पेट्रोल रेट 94.69 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज डीजल रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फ़िलहाल रेट 87.67 रु , कोलकाता में डीजल रेट 91.76 रु , चेन्नई में डीजल रेट 92.49 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। मुंबई में डीजल रेट 89.97 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। बंगलौर में डीजल रेट 89.09 रु , गुरुग्राम में डीजल रेट 87.82 रु प्रति लीटर पर फ़िलहाल बना हुआ है। लखनऊ में डीजल रेट 87.81 रु, पटना में 92.42 रु एवं जयपुर में डीजल रेट 89.90 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।
घरेलु शुल्क के चलते हुआ है बदलाव
फ़िलहाल गुरुग्राम में डीजल में 28 पैसे की कटौती हुई है , जयपुर में 31 पैसे, लखनऊ में 5 पैसे की कटौती घरेलु शुल्क के कारण दर्ज हुई है। पटना में 16 पैसे, बंगलौर में 10 पैसे, नॉएडा में 3 पैसे , चेन्नई में 10 पैसे का इजाफा हुआ है। जबकि पेट्रोल की कीमत में चेन्नई में 10 पैसे, नॉएडा में 2 पैसे , बंगलौर में 10 पैसे का इजाफा हुआ है। पटना में 17 पैसे का इजाफा हुआ ह। जयपुर में 34 पैसे एवं लखनऊ में 4 पैसे की कटौती हुई है।
SMS से जान सकते है पेट्रोल डीजल रेट
देश में पेट्रोल डीजल की कीमत घर से ही फ़ोन के जरिये आप SMS से ले सकते है। इसके लिए आपको RSP कोड को 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट से RSP कोड की जानकारी ले सकते है या फिर आप नजदीकी पेट्रोल पंप से भी RSP कोड की जानकारी ले सकते है।