नई दिल्ली: Agriculture News – कोरोना काल आने के बाद से सभी किसान आधुनिक खेती की तरह अग्रसर हुए, क्योंकि लॉकडाउन के समय सभी चीज बंद हो गई थी, इसलिए किसान खेती के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहे थे और आज हम इस आर्टिकल में आपको 10 ऐसे कृषि यंत्र के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और बहुत जल्द करोड़पति भी बन सकते हैं।

पावर टिलर

पावर टिलर उन किसानों के लिए काफी अच्छा हो सकता है, जो हल का विकल्प देख रहे हैं। पावर टिलर का इस्तेमाल करके आप खेत की जुताई और बुवाई कर सकते हैं, इसके अलावा आप इस टिलर के द्वारा अपने खेतों की जुताई कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

ट्रैक्टर

कृषि कार्य को करने के लिए ट्रैक्टर एक बहुत ही उपयोगी यंत्र है और ट्रैक्टर का इस्तेमाल काफी पहले से किया जा रहा है, इसका इस्तेमाल करके खेतों की जुताई की जा सकती है तथा फसल को ढोकर आप उसे कहीं पर ले जा सकते हैं।

कल्टीवेटर

ऐसी फसले जो अलग-अलग पंक्तियों में बोई जाती है, वहां पर कल्टीवेटर का प्रयोग काफी अधिक होता है, इस यंत्र में लोहे के फ्रेम में कुछ नुकीले लगे होते है, इस यंत्र का इस्तेमाल करके आप मिट्टी को भुरभुरा बना सकते हैं और अपने खेतों में से घास को भी साफ कर सकते हैं।

रोटावेटर

रोटावेटर को जुताई के लिए एक अच्छा यंत्र माना जाता है। रोटावेटर 35 एचपी की पावर दे सकता है और इसका इस्तेमाल आप गिली एवं सुखी मिट्टी दोनों जगह पर कर सकते हैं। इसका प्रयोग मिट्टी को भुरभुरा बनाने के लिए किया जा सकता है।

Harrow

खेतों में बीज का अच्छा अंकुरण करने के लिए कीटों को नष्ट करने की आवश्यकता होती है, इसके लिए हेलो एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इस यंत्र का प्रयोग गेहूं की बुवाई के लिए किया जाता है।

Happy Seeder

Happy Seeder का प्रयोग गेहूं की बुवाई में किया जाता है और इस यंत्र में चंबल लगा होता है, जो फसलों के बीच दबे डंठल को दबा देता है, इस यंत्र को गेहूं की बुवाई के लिए सबसे कारगर यंत्र माना जाता है।

डिबलर

डिबलर का प्रयोग नियत दूरी पर बीज बोने के लिए किया जाता है। खेत और मक्का की खेती करने के लिए भी डिबलर का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन इसका प्रयोग करके बुवाई करने में काफी समय लगता है।

Power Weeder

इस यंत्र को खरपतवारनाशी यंत्र भी कहा जाता है और खरपतवार निकालने के लिए पावर वीडर सबसे अच्छा यंत्र है, इसका प्रयोग करके आप किसी भी फसल में से खरपतवार निकाल सकते हैं।

Zero Til

Zero Til बाजार में उपलब्ध आम टिल की तरह ही होता है। धान की कटाई होने के पश्चात, आप बिना खेत की जुताई किए भी इस यंत्र का इस्तेमाल करके गेहूं की बुवाई कर सकते हैं। इस यंत्र का उपयोग करने से उपज अधिक होती है।

Moldboard

यदि आप अपने मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए उसे पलटना बहुत ही आवश्यक होता है, यदि आप मिट्टी को पलटना चाहते हैं, तो moldboard काफी अच्छा यंत्र हो सकता है और इसको चलाने के लिए 10 से 15 एचपी की आवश्यकता पड़ सकती है।

इस आर्टिकल में बताए गए सभी 10 यंत्र कृषि के लिए काफी उपयोगी है और इन सभी यंत्रों का इस्तेमाल करके आप खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको काफी अच्छा मुनाफा भी हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे तथा आप सरकार द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *