---Advertisement---

पौधों में राख डालने से क्या होता है? राख में कौन सा उर्वरक पाया जाता है?

By
Last updated:

नई दिल्ली: Farmers News – पौधों में एक्शन राख डालते हुए आपने देखा ही होगा लेकिन क्या आपको मालूम है की आखिर पौधों में राख क्यों डाली जाती है और पौधों में राख के डालने से क्या फायदा होता है। चलिए इस आर्टिकल में आपको पौधों में रख डालने के बारे में पूरी जानकारी देते है की आखिर पौधों में राख क्यों डाली जाती है और पौधों में राख डालने के फायदे या फिर नुक्सान क्या होता है।

राख क्या होती है?

सबसे पहले तो आपको बता दें की राख होती क्या है। गावं देहात के लोग तो इसको अच्छे से जानते है लेकिन फिर भी जो लोग राख के बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें की लकड़ी को जलने के बाद में जो सफेद रंग का अवशेष बच जाता है उसको ही राख कहा जाता है। चूल्हे में खाना पकाने के बाद में रोजाना घरों में राख निकलती है और इस राख का उपयोग पौधों में डालने के लिए किया जाता है।

राख में कौन कौन से फर्टिलाइजर पाए जाते है

ये तो आपको पता चल ही गया की राख होती क्या है। अब आपको ये भी जानकारी दे देते है की राख में कैल्शियम, पोटेशियम (पोटाश) के साथ में मैग्नीशियम और फास्फोरस की मात्रा भी बहुत अधिक होती है। ये सभी तत्व पौधों की वृद्धि के लिए बहुत ही जरुरी होते है। इसके साथ ही लकड़ी की राख में आयरन, एल्युमिनियम, मैंगनीज, जिंक, बोरॉन के साथ साथ बहुत से अन्य पौषक तत्व भी मौजूद होते है जो पौधों के लिए बहुत जरुरी होते है।

लकड़ी की राख एक तरफ का बहुत ही ख़ास उर्वरक होता है जो पौधों में डालने से उनके आपको आचर्यजनक वर्दी देखने को मिल सकती है और साथ में पौधों की पैदावार देने की छमता में भी बहुत अधिक तेजी देखने को मिलती है।

राख को खेती में कैसे इस्तेमाल करना चाहिए

किसान भाइयों को अपने खेतों में राख का इस्तेमाल करने के लिए उसको छान लेना चाहिए यानि की चूल्हे आदि से निकली हुई राख को सीधे खेतों में नहीं डालना चाहिए क्योंकि उसमे कार्बन के पदार्थ जो की पूरी तरफ से जले हुए नहीं होते वो लकड़ी के टुकड़े भी मौजूद होते है। इसलिए राख को छानकर खेतों में डालना बहुत ही लाभकारी होता है।

खेतों में आपको कम्पोस्ट खाद के साथ साथ राख को मिलकर अपने खेतों में डालना चाहीये। इसके अलावा अगर आप बिना कम्पोस्ट खाद के खेतों में राख को डालना चाहते है तो आपको पानी में घोलकर राख को अपने खेतों में देना चाहिए जिससे इसके सभी पौधक तत्व तुरंत प्रभाव से पौधों में शोषित कर लिए जाते है।

राख में पौषक तत्वों की मात्रा लकड़ी के प्रकार के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। आपको बता दें की हर प्रकार कीजली हुई लकड़ी की राख भी खेतों में नहीं डालनी चाहिए। राख का उर्वरक आम तौर पर खेतों में डालने के लिए ओक और मेपल की लकड़ी से तैयार की जाती है और ओक और मेपल की राख में खनिज और दूसरे पौषक तत्व बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते है।

पौधों में राख डालने से क्या होता है?

किसान भाइयों को बता दें की खेतों में अपने पौधों में राख डालने से राख में मौजूद कैल्शियम, पोटेशियम (पोटाश) के साथ में मैग्नीशियम और फास्फोरस पौधों में वृद्धि करने में बहुत सहायक होते है। इसके साथ में राख में आयरन, एल्युमिनियम, मैंगनीज, जिंक, बोरॉन जैसे पौषक तत्व भी होते है जो की फसलों के लिए बहुत अधिक लाभकारी होते है।

राख के इस्तेमाल से खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता में बहुत अधिक सुधार देखने को मिलता है और इसके साथ ही राख से निर्मित फर्टिलाइजर मिट्टी में पाई जाने वाली अम्लीयता को बहुत अधिक कम करने में सहायक होते है। राख के फर्टिलाइजर के इस्तेमाल करने से पौधों में लगने वाले कीटों से भी फसल को सुरक्षा मिलती है।। राख फर्टिलाइजर पौधों में लगने वाले कीटों का नाश करने में मदद करता है।

राख में कौन सा उर्वरक पाया जाता है?

राख में कौन सा उर्वरक पाया जाता है ये डिपेंड करता है की आपका राख का फर्टिलाइजर कौन सी लकड़ी के जलने के बाद तैयार हुआ है। हर पेड़ों की लकड़ी से जो राख प्राप्त होती है उनके उर्वरकों की मात्रा और टाइप भी अलग अलग होती है।

राख में आमतौर पर जो उर्वरक पाए जाते है उनमे कैल्शियम, पोटेशियम (पोटाश), मैग्नीशियम और फास्फोरस मौजूद होते है। इसके अलावा राख में आयरन, एल्युमिनियम, मैंगनीज, जिंक, बोरॉन जैसे पौषक तत्व भी बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते है।

कौन सी राख पौधों के लिए अच्छी है?

खेतों में अगर आप राख का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे अच्छी राख लकड़ी को जलने के बाद तैयार होती है उसी को इस्तेमाल करना चाहिए। लकड़ी से बानी हुई राख पौधों के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है क्योंकि इसमें उर्वरकों की मात्रा अधिक पाई जाती है।

राख में मौजूद कैल्शियम पौधों की वृद्धि के साथ साथ उनके सम्पूर्ण विकाश के लिए बहुत अच्छा उर्वरक होता है। ये उर्वरक राख से पौधों को आसानी से प्राप्त हो जाता है। राख का इस्तेमाल खेतों में करने से पैदावार बढ़ने के साथ साथ उनमे लगने वाले कीटों से भी पौधों की सुरक्षा का काम भी पूरा होता है। राख में 20 फीसदी तक कैल्सियम की मात्रा पाई जाती है।

राख से सम्बंधित अन्य लेख : What happens if ash is added to plants?, Which fertilizer is found in ash?, Which ash is good for plants?, How do you apply ashes to plants?, Does ash make good fertilizer?, Is ash good or bad for soil?, Which would be the best fertilizer?, How much ash to put in urine?, What is the function of potash?, Which is the plant that gives wealth?, Which plant is most beneficial?, What is ash made of?

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May 2023, I have been associated with nflspice.com, where I have been consistently working on delivering news content. News writing is an art, and the most important aspect of this art is the ability to convey news accurately. I am constantly striving to refine this skill and enhance my writing.

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment