नई दिल्ली: Farmers News – किसान भाइयों को अपने खेत में पौधों को कौन सी खाद देनी चाहिए इसको लेकर अकसर सवाल पूछे जाते रहते है। कौन सी खाद खेत में डालने से पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है और कौन सी खाद डालने से सबसे अधिक पैदावार किसान भाई अपने खेतों में ले सकते है। इस पर आज इस आर्टिकल में हम विस्तार से आपको बतायेंगे। इसलिए आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ना और अच्छा लगे तो इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करें।
पौधों के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है?
किसान भाइयों के लिए इस समय खेतों में डालने के लिए बाउट सी खाद उपलब्ध है लें अगर सबसे बेहतरीन खाद की बात की जाए तो सड़ी गोबर की खाद से बेहतरीन कोई भी खाद नहीं है। गोबर की खाद एक जैविक खाद होती है और इस खाद में पौधों के लिए जरुरी सभी पौषक तत्व मौजूद होते है।
गोबर की खाद में 50 फीसदी तक नाइट्रोजन की मात्रा होती है और इसके साथ ही 10 फीसदी फास्फोरस के साथ साथ 10 फीसदी पोटेशियम भी पाया जाता है। गोबर की खाद में इसके अलावा लोहा, तांबा, जस्ता के साथ साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम, गंधक और मैंगनीज भी होते है जिसके कारण पौधों की बढ़वार तेज गति से होती है और पौधों की पैदावार की छमता बढ़ जाती है।
वर्मी कंपोस्ट और गोबर की खाद में क्या अंतर है?
गोबर की खाद को तैयार होने में बहुत सारी चीजों की जरुरत होती है जिसमे गोबर के साथ साथ पौधों की पत्तियां, सब्जियों के छिलके और घासफूस आदि शामिल होते है। इस सबसे सड़ने के बाद ही गोबर की खाद तैयार होती है। गावं देहात में भी आपने देखा होगा की जिस जगह पर पधुओं का गोबर डाला जाता है उस जगह पर घर का बाकि कूड़ा भी डाला जाता है और इन सबके सड़ने के बाद में ही गोबर की खाद तैयार होती है।
वर्मीकम्पोस्ट खाद की बाद करें तो वर्मीकम्पोस्ट खाद को तैयार करने के लिए केंचुआ की मदद से खाद को तैयार किया जाता है। इसमें पहले कुनचुआ पालन करना होता है और उनके द्वारा ही खाद का निर्माण किया जाता है। केंचुआ खाद को बनाने में भी गोबर के साथ साथ घर का कूड़ा कछार अदि शामिल होता है।
वर्मी कम्पोस्ट खाद में 2 फीसदी तक नाइट्रोजन की मात्रा होती है लेकिन ये मात्रा अलग अलग भी हो सकती है क्योंकि गुणवत्ता के आधार पर ही वर्मी कपोस्ट खाद में नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है। इसके साथ में इसमें 0.4 से एक फीसद फॉस्फोरस,और 0:5 से तीन फीसद तक पोटाश की मात्रा भी पाई जाती है जो की पौधों के लिए बहुत ही लाभकजारी होती है।
वर्मी कंपोस्ट कितने रुपए किलो है?
वर्मी कम्पोस्ट खाद बाजार में कई ब्रांड की उपलब्ध है और सबके रेट मार्किट में अलग अलग होती है। लेकिन बाजारों में वर्मी कम्पोस्ट ख़ास लगभग 30 रूपए किलि से लेकर 50 रूपए किलो में आसानी में उपलब्ध हो जाता है।