World Cup 2023: हार्दिक पंड्या हुये घायल, बांग्लादेश ने 256 रन बनाये, भारत को जितने के लिए चाहिए 257 रन

Written by Kavita Yadav

Published on:

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश और भारत आमने सामने है और बांग्ला देश ने अपनी पारी में कुल 256 रन बनाये है। अब भारत को जितने के लिए  257 रनों की जरुरत होगी। वर्ल्ड कप का आज 17वा मैच खेला जा रहा है और दोनों ही टीमें इस समय शानदार परफॉरमेंस कर रही है।

लेकिन ऐसी बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है क्योंकि गेंदबाजी के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए है। उन्होंने गेंद को अपने पैर से रोकने की कोशिश की और उस दौरान वो गिर गए। गिरने के बाद उनका पैर मुड़ गया और वो लंगड़ाकर चलने लगे। हार्दिक की इस चोट के कारण अब ये डर सताने लगा है की कहीं उसको आगे के मैचों के लिए टीम से बाहर ना कर दिया जाए। अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए ये सही नहीं होगा।

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शुरू में सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी के रूप में तंजीद हसन और लिटन दास सामने आये। तंजीद हसन ने अपनी पारी में अर्धशतक लगते हुये 43 बोल में 51 रन बनाये और कुलदीप यादव की बोल पर आउट हो गए।

लिटन दास ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी 82 बोलों की पारी में 66 रन बनाये। इन दोनों की जोड़ी को तोड़ने के लिए हार्दिक गेंदबाजी करने आये थे लेकिन खुद ही चोटिल हो गए। हालांकि उनके अधूरे ओवर को विराट कोहली ने पूरा किया। लेकिन हार्दिक के चोटिल होने से भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ सकती है।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने भी 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने एक और सार्दुल ठाकुर ने भी एक तथा कुलदीप यादव ने भी एक विकेट पर हाथ साफ किया। बांग्लादेश की तरफ से पुरे 50 ओवर का मैच खेला गया जिसमे कुल 256 रन बनाये। अब भारत को जितने के लिए 257 न बनाने होंगे।

Kavita Yadav

कविता यादव एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट पर गैस्ट के रूप में आर्टिकल लिखती है। हालांकि इनके आर्टिकल आपको कभी कभी पढ़ने को मिलते है क्योंकि ये किसी दूसरी न्यूज़ एजेंसी के साथ में काम करती है। शानवी वेब मीडिया के साथ में इनको काम करना अच्छा लगता है इसलिए कभी कभी एन एफ एल स्पाइस पर अपने लिखने की कला की छाप छोड़ देती है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment