यामाहा ने लांच किया 150cc Bike का नया हाइब्रिड मॉडल, डाइनामिक लुक के साथ बेहतरीन फीचर शामिल

Yamaha Lanched FZ-S Fi Hybrid Bike Model : देश में यामाहा कंपनी ने बहुप्रतीक्षित मॉडल को लांच कर दिया है। जो की 149cc ब्लू कोर इंजन के साथ लांच हुई है। ये बाइक काफी स्टाइलिश एवं डाइनामिक लुक के साथ आ रही है। बाइक लवर के लिए बेहतरीन मॉडल यामाहा ने मार्किट में उतारा है। और ये बाइक मॉडल OBD – 2B के तहत हाइब्रिड है। इसमें काफी कुछ ख़ास फीचर शामिल किये गए है। कंपनी ने इस मॉडल की कीमत 1.45 लाख रु रखी गई है। जो की दिल्ली एक्स शोरूम के मुताबिक दी गई है।
ऑटोमेशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
यामाहा ने ऑटोमेशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन इस बाइक में शामिल किया है। ये बाइक स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) तकनीक के साथ लांच की गई है। इस बाइक में 149cc का ब्लू कोर इंजन दिया गया है। जो की 12.4PS @ 7,250rpm की पावर के साथ 13.3Nm @ 5,500rpm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने गियर सिस्टम भी काफी अच्छा दिया है। ये 5 स्पीड गियर सिस्टम के साथ आ रही है। बाइक में हाइब्रिड तकनीक का उपयोग हुआ है। इसमें SMG एवं SSS तकनीक शामिल है जो ट्रैफिक या सिंगल ब्रेक के दौरान ईंधन की बचत करती है।
यदि बाइक अपने रोक रखी है या ट्रैफिक है तो बाइक बंद हो जाती है और किल्च दबाने पर ऑटोमैटिक स्टार्ट हो जाती है। जिससे ईंधन बचत होती है। जो की ऑटोमेशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। इसके साथ साथ बाइक में डिजिटल TFT क्लस्टर दिया गया है। जो की बाइक में फ्यूल एवं स्पीड एवं अन्य जानकारी के लिए बेहतरीन क्षमता के साथ आ रहा है।
डिज़ाइन एवं क्लासिक लुक
इस बाइक में रेसिंग ब्लू एवं सियां मेटेलिक कलर के विकल्प मौजूद है। टर्न बी टर्न नेविगेशन , इमरजेंसी कन्नेक्टविटी, कॉल SMS अलर्ट जैसी एडवांस सुविधा इसमें दी गई है। ये Y कनेक्ट एप्लीकेशन के साथ लिंक हो जाती है। इसके साथ इस बाइक में हैंडलबार पोजीशन, एयरप्लेन स्टाइल फ्यूल कैप, गूगल मैप्स नेविगेशन जैसी सुविधा भी दी गई है। इस बाइक में 13 लीटर फ्यूल टैंक एवं ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। साथ में इसमें टुबलेस तैयार एवं बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन की सुविधा दी गई है।
कार्बोरेटर की जगह इंजेक्शन सिस्टम
इस बाइक में पहले की तरह कार्बोरेटर सिस्टम की जगह पर फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। जो की बाइक की माइलेज को बढ़ाता है और बाइक की क्षमता को बेहतर करता है। इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर तकनीक उपयोग की गई है। जो की तुरंत बाइक स्टार्ट करने की सुविधा देती है और इसमें SMG यानि की स्मार्ट मोटर जनरेटर की सुविधा दी गई है। जो बाइक बैटरी को त्वरित चार्जिंग की सुविधा के साथ बाइक को अधिक टॉर्क देती है। जिससे ओवरटेकिंग या फिर ट्रैफिक वाली जगहों पर बेहतर क्षमता प्रदान करती है। इस बाइक में हेड लाइट एवं टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर LED के साथ दिए गए है।
इस बाइक को कहा से खरीद सकते है।
यामाहा के किसी भी शोरूम के जरिये इस बाइक को ख़रीदा जा सकता है। देश के अलग अलग हिस्सों में यामाहा कंपनी के आधिकारिक शोरूम है जहा पर इस बाइक की उपलब्धता है। आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इस बाइक को ले सकते है।