Betel Farming Subsidy: पान की खेती पर सब्सिडी लेने के लिए करें ये काम, सरकार करेगी सहायता

Written by Subham Morya

Published on:

Betel Farming Subsidy: किसान भाइयों की मदद के लिए सरकार की तरफ से उन्हें कई योजनाओं के जरिये सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि योजनाओं के जरिये उनके आर्थिक बोझ को कुछ कम किया जा सके। इसमें आज के समय में किसानो को सोलर पंप, सौर ऊर्जा प्लान, खाद और बीज के अलावा खेती पर भी सरकार की तरफ से सब्सिडी का (Subsidy Benefits) लाभ दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से प्रदेश के किसानो के लिए पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी (Subsidy) देने की शुरुआत की गई है और पान की खेती (Betel Cultivation) करने पर सरकार किसानों को 50 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है। सरकार की इस पहल के कारण प्रदेश के किसान अब पान की खेती (Betel Farming) की और आकर्षित हो रहे है और सरकार की योजना का लाभ ले रहे है।

पान की खेती पर कितनी सब्सिडी मिलती है

How much subsidy is given on betel cultivation? – उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से प्रदेश के किसान भाइयों को पान की खेती करने पर 50 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है। पान की खेती (Betel Farming) करने के लिए किसानों को अपने खेत में पहले बरेजा का निर्माण करना होता है। 1500 वर्ग मीटर में बरेजा के निर्माण के लिए किसानों को लगभग डेढ़ लाख रूपए तक का खर्चा करना पड़ता है उसके बाद खेती होती है।

सरकार की तरफ से इस डेढ़ लाख में 50 फीसदी का अनुदार किसानो को दिया जाता है। यानि किसान भाइयों को सब्सिडी के रूप में 75000 रूपए सरकार की तरफ से दिए जाते है। सरकार की तरफ से प्रदेश में पान की खेती (Betel Farming) को बढ़ावा देने के लिए 12 जनपदों को निर्धारित किया है और इन 12 जनपदों में सरकार की तरफ से किसानों के द्वारा कुल 63 बैजा का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।

पान की कौन कौन सी किस्म पर सरकार देगी अनुदान

Betel Variety – सरकार की तरफ से प्रदेश में पान की खेती (Betel Farming) के लिए किसानों के लिए कुछ पान की किस्म (Betel Variety) का निर्धारण किया गया है। पान की इन किस्मों की खेती पर सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाना है। पान की इन किस्मों में देशी, बांग्ला, कलकतिया, कपूरी, रामटेक, मगही और बनारसी पान की किस्मे (Betel Variety) शामिल है।

पान की खेती के अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें

How to apply for grant for betel cultivation – प्रदेश के जो किसान पान की खेती (Betel Farming) करना चाहते है और सरकार की तरफ से पान की खेती पर अनुदान लेना चाहते है उनको यूपी की कृषि की आधिकारिक वेबसाइट www.upagriculture.com पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन (Online Registration) करना होगा। सरकार की तरफ से प्रदेश के किसान भाइयों के लिए पहले आओ पहले पाओ की निति के तहत आवेदन लिए जा रहे है।

किसान भाई जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे किसी भी श्रेणी के किसान हो सकते है। सभी किसानों को इस योजना में शामिल किया गया है। किसानों के पास में खेती के लिए अपनी खुद की सिंचाई व्यवस्था होनी चाहिए और पान की खेती में रूचि रखने वाले किसानों के ही आवेदन स्वीकार किये जा रहे है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment