नई दिल्ली: DA Hike – सरकार की तरफ से एक बार फिर से कर्मचारियों को तोहफा दिया गया है और उनके DA को बढ़ा दिया गया है। कर्मचारियों को DA का लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा और इसके लिए सरकार की तरफ से आदेश भी जारी हो चुके है।

सीपीएसई के सीडीए पैटर्न पर स्केल का पालन करने वाले कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ौतरी की गई है जिसमे उन कर्मचारियों को 3 महीने का बकाया भी वेतन के साथ में भगतन किया जायेगा। वित् मंत्रालय की तरफ से इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

सैलरी में 27000 रुपये तक की बढ़ोतरी तय

सीडीए पैटर्न पे स्केल का पालन करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में इस बढ़ौतरी के बाद में भारी उछाल आने वाला है। कर्मचारियों की सैलरी में लगभग 27 हजार रूपए की बढ़ौतरी होनी तय मानी जा रही है। सरकार की तरफ से अपने आदेश में ये सपष्ट किया गया है की 50 पैसे या उससे अधिक के अंशों में महंगाई भत्ते के भुगतान को अगले उच्च रुपये में पूर्णांकित किया जा सकता है।

आपको बता दें की यह दर सीपीएसई सीडीए कर्मचारियों के मामले में लागू है जिनका वेतन डीपीई ओएम दिनांक 17 अगस्त 2017 के अनुसार संशोधित किया गया था और 1 जनवरी 2016 से प्रभावी किया गया था।

सरकार की तरफ से जारी अपने आदेश पत्र में ये भी कहा गया है की प्रशासनिक मंत्रालय विभागों से अनुरोध है कि वे प्रशासनिक नियंत्रण के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते और बकाया राशि का भुगतान करें।

सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हो चुकी है बढ़ौतरी

सरकार की तरफ से अभी कुछ दिन ये ऐलान किया गया था की सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार के अधीन काम कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ ही देश के कई राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी थी।

इसके लिए वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए थे और वहीं रेलवे ने भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने भी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में अहम फैसले लेते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *