EPFO UPDATE: पीएफ कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, इस दिन मिलेगा ब्याज का पैसा

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: EPFO News Update – सरकार की तरफ से पीएफ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ रही है जिसके अनुसार अब जल्द ही पीएफ कर्मचारियों का ब्याज का पैसा उनके उनके खाते में आने वाला है। देश भर के करोड़ों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा और इसको लेकर काफी दीदों से कर्मचारी इन्तजार भी कर रहे है।

आपको बता दें की देश की केंद्र सरकार की तरफ से वित् वर्ष 2022 – 23 के लिए पीएफ पर मिलने वाले ब्याज को 8.15 फीसदी किया गया था और कर्मचारियों को अब इसके हिसाब से ही ब्याज का पैसा मिलने वाला है। कर्मचारियों का इन्तजार अब ख़त्म हो गया है और

की चमकी किस्मत! इस दिन अकाउंट में आएगा ब्याज का पैसा उनके खाते में अब जल्द ही ब्याज का पैसा आने वाला है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर अभी तक सरकार की तरफ से इसके लिए कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार अब जल्द ही कर्मचारियों को सरकार की तरफ से ब्याज का तोहफा मिलने वाला है।

कितना ब्याज का पैसा मिलेगा

कर्मचारियों के खतों में मौत पैसा आएगा इसमें कोई शक नहीं है क्योंकि सरकार के द्वारा 8.15 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इसके हिसाब से अगर हम कैलकुलेशन करके चले तो जिन कर्म्चारियों के पीएफ खातों में 5 लाख रूपए तक की राशि जमा है तो 8.15 फीसदी की दर से उन लोगों के खातों में 40750 रूपए जमा होने वाले है।

इसके साथ ही जिन कर्मचारियों के खातों में 3 लाख रूपए जमा है तो उनको लोगों को 8.15 फीसदी की दर से सरकार की तरफ से 24450 रूपए ब्याज दिया जाएगा जो की उनके खाते में जमा हो जायेगा।

पीएफ के ब्याज को कैसे चेक करेंगे

पीएफ के ब्याज के पैसे को चेक करने का तरीका बहुत ही आसान है और आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही इसको चेक कर सकते है। इसके बीएस आपको अपने मोबाइल फ़ोन से एक मिस कॉल देनी होती है।

कर्मचारी को अपने मोबाइल फ़ोन से 011-22901406 पर एक मिस कॉल करनी है और कुछ ही देर में एक SMS के जरिये उनका पीएफ का पूरा बैलेंस उनको भेज दिया जाता है। लेकिन आपको ये ध्यान रखना है की आपको मिस कॉल उसी नंबर से करनी है जो आपके UAN खाते में रजिस्ट्रेड है। तभी आपको आपके खाते का बैलेंस का SMS मिलेगा।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment