Farmers News – सभी किसान भाई अपने खेतो में बम्पर पैदावार लेना चाहते है लेकिन नहीं मिल पाती। इसके पीछे भी कुछ ना कुछ कारण और हमसे होने वाली गलतियां ही होती है जिनकी वजह से हमें निक्सन इतना पड़ता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपकी इस समस्या का समाधान हम लेकर आये हैं। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

DAP खाद किसान भाइयों की सफलों के लिए बहुत जरुरी होता जा रहा है क्योंकि आज के समय में जमीन में उपजाऊ छमता बहुत कम हो चुकी है। ऐसे में पौधों की जड़ों को मजबूती देने के लिए DAP खाद दाल जाता है। लेकिन क्या आपको पता है की हम जो अपनी फसलों के लिए DAP खाद की बुवाई करते है उसका केवल 15 फीसदी ही हमारी फसलों को लगता है और बाकि का पूरा का पूरा खाद हमारे लिए बेकार हो जाता है।

इसलिए ये आर्टिकल आपको बहुत ही काम आने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको ये पता चल जायेगा की कैसे हम अपने DAP खाद को अपने खेतों में इस्तेमाल करें ताकि पूरा का पूरा हमारी फसलों में लग सके।

DAP खाद को हम अपनी फसलों में अधिक पैदावार लेने के लिए डालते है ताकि फसल को ताकत मिल सके और उन्नत और अच्छी फसल पैदावार हो सके। 50 किलोग्राम की DAP की बोरी को जो हम अपने खेतों में डालते है वो क्या आपको लगता है की वो 50 किलोग्राम DAP खाद आपकी फसल को मिल भी रहा है या नहीं। नहीं मिल रहा क्योंकि 50 किलोग्राम में से मुश्किल से 10 से 15 किलोग्राम ही फसलों में इस्तेमाल हो पाता है और बाकि का सारा DAP खाद वहीं मिटटी में ही पड़ा रहा है और किसी काम का नहीं रहता।

लेकिन आपको इस DAP खाद को पूरा का पूरा अपनी फसल को देना होगा लेकिन ये होगा कैसे। इसके लिए यहां पर एक वीडियो दिया है जिसमे आपको पूरी जानकारी दी है। आपको ये वीडियो पूरा देखना है जिससे आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलने वाली है और आपकी पैदावार बहुत अधिक बढ़ जाएगी।

आपको बता दें की वीडियो में दी गई जानकारी के बाद आपको अपने खेतों में 50 किलोग्राम DAP का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जब पूरा खाद आपकी फसलों को जब मिलने लगेगा तो आपको 25 किलोग्राम खाद में ही पूरा लाभ मिलने लगेगा।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Join the Conversation

1 Comment

  1. अच्छा है परंतु बिहार में ये बीज उपलब्ध नहीं हैं,यहां के व्यवसाई ज्यादा मुनाफे वाले घटिया सामग्री ज्यादा विक्रय करते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *