1 अप्रैल 2025 से PPF Scheme में बढ़ेगा ब्याज?, ₹3,500 महीना निवेश से मिलेगा ₹11.66 लाख रिटर्न
वित्तीय वर्ष ख़त्म होने जा रहा है और देश की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एक लम्बी अवधी की बचत योजना में सभी को उम्मीद है की ब्याज दरों में बढ़ौतरी की जायेगा। अगर ऐसा होता है और ब्याज दर को 7.50 फीसदी कर दिया जाता है तो आपको सीधे सीधे ₹27,037 का फायदा होने वाला है। देखिये कैसे -

Post Office PPF Scheme – मौजूदा समय में वित्तीय वर्ष 2024 – 2025 की आखरी तिमाही चल रही है और जैसे ही अगला वित्तीय वर्ष शुरू होगा तो बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर में हलचल तेज होने वाली है क्योंकि कई अलग अलग योजनाओं की ब्याज दरों में भी बदलाव होने की सम्भावना है।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ब्याज दरों में बढ़ौतरी का एलान कर सकती है और वैसे भी पिछली कई तिमाही से लोगों को एक बराबर ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है क्योंकि ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है। वैसे कई बैंक अपनी अलग अलग खास बचत योजनाओं के जरिये ग्राहकों को अधिक ब्याज देते रहते है ताकि उनके बैंकों में निवेश बढ़ सके।
जो पोस्ट ऑफिस है या फिर जो सरकारी संरक्षण में बचत योजनायें चलाई जा रही है उनकी ब्याज दरों में 3 महीने में संसोधन किया जाता है और कितना ब्याज दिया जायेगा इसका फैसला वित्त मंत्रालय और RBI करती है।
पोस्ट ऑफिस में एक बचत योजना चलाई जा रही है जिसको पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF) के नाम से जाना जाता है और इस स्कीम को भारत सरकार संचालित करती है। ग्राहकों को इसकी ब्याज दरों में बढ़ौतरी होने की पूरी पूरी उम्मीद है क्योंकि कई तिमाही से इसकी ब्याज दरों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।
मौजूदा समय की अगर बात करें तो इस स्कीम में ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज दर ऑफर की जा रही है लेकिन इसमें बढ़ौतरी की उम्मीद है।
सूत्रों के हवाले से बात करें तो सरकार इसकी ब्याज दर को बढाकर 7.50 फीसदी सालाना कर सकती है जो की ग्राहकों के लिए बहुत फ़ायदेवाली साबित हो सकती है। आइये देखते है की इसमें ब्याज दर बढ़ने के बाद में आपको मिलने वाला रिटर्न कितना बढ़ जायेगा। गणना करने से पहले आपको इस योजना के इतिहास और नियमों की जानकारी दे देते है।
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF) योजना क्या है?
ये बचत योजना भारत सरकार की और से चलाई जा रही एक लम्बी अवधी वाली निवेश की योजना है जिसमे सालाना या फिर मंथली भी निवेश किया जा सकता है। ये स्कीम अपनी अधिक ब्याज दरों के लिए काफी पॉपुलर है और देश में इसको काफी पसंद किया जाता है।
इसको भी पढ़ें: 100 रु प्रतिमाह यदि बेटी के सुकन्या खाते में जमा करे तो कितना पैसा मेचोरिटी पर मिलेगा, देखे कैलकुलेशन
पीपीएफ स्कीम की शुरुआत 1968 में की गई थी और तब से लेकर के 2025 तक इसकी ब्याज दरों में कई बार बड़े बदलाव हुए है। इस समय निवेश करने पर इसमें आपको 7.10 प्रतिशत सालाना ब्याज का लाभ मिलता है।
ये लोग कर सकते है पीपीएफ में निवेश
जैसे डाकघर की अन्य बचत योजनायें भारत के स्थाई नागरिकों के लिए चलाई जाती है ठीक वैसे ही इस स्कीम में भी भारत के स्थाई नागरिक ही निवेश कर सकते है। निवेशकों की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी जरुरी है या फिर इससे अधिक हो।
इसके साथ ही आप 10 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु के नाबालिग बच्चे के नाम से भी इसमें निवेश करवा सकते है लेकिन उसके खाते को आपको ही मैनेज करना होगा।
निवेश की सिमा और इसमें लागु किये गए नियम
भारत सरकार ने पीपीएफ को शुरू किया है और इस स्कीम में आप डाकघर के अलावा देश के किसी भी वित्तीय संस्थान से निवेश कर सकते है। सभी संस्थानों में आपको एक समान ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
इसको भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल से स्टार बल्लेबाज ने कॉन्ट्रैक्ट तोडा, लग सकता है बैन
पपीएफ स्कीम में एक साल में न्यूनतम 1000 रूपए का निवेश किया जा सकता है जबकि एक साल में अधिकतम निवेश की सिमा 1 लाख 50 हजार रूपए रखी गई है। एक साल के निवेश की राशि को भी आप 12 किस्तों में भुगतान कर सकते है जिसका सीधा सीधा मतलब ये हुआ की आप इसमें हर महीने भी निवेश कर सकते है।
आयकर में छूट और निवेश का तरीका
पीपीआफ स्कीम में निवेश करने वाले निवेशकों को आयकर विभाग की तरफ से आयकर अधिनियम 80C के तहत आयकर में छूट दी जाती है। इसमें आप एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार की छूट प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा इस योजना में आपको अगर निवेश करना है तो आप देश के किसी भी वित्तीय संस्थान में जाकर के निवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते है लेकिन अगर आपको डाकघर में ही पीपीएफ योजना में निवेश करना है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाना होगा।
डाकघर में जाकर के आपको इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा और इस आवेदन फॉर्म के साथ में आपको कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे आपका आधार कार्ड है या फिर पैन कार्ड और स्थाई निवास का प्रमाण पत्र है आदि लगाकर जमा करना होगा।
आवेदन फॉर्म के साथ में आपको अपने पासपोर्ट साइज के फोटो भी लगाने हैं। इसके अलावा आपको जो सालाना या फिर मंथली इस योजना में निवेश करना है उसकी क़िस्त भी आपको इसमें जमा करनी होगी।
₹3,500 महीना निवेश पर रिटर्न – मौजूदा ब्याज दर से
मौजूदा समय में इस योजना में भारत सरकार 7.10 प्रतिशत सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज दर का लाभ दे रही है इसलिए आपको जो पैसा निवेश करेंगे वो इसी ब्याज दर के साथ में गणना करके आपको मच्योरिटी के समय में रिटर्न दिया जाने वाला है।
हर महीने ₹3,500 का निवेश अगर आप करेंगे तो आपका इस बचत योजना मे एक साल में कुल ₹42,000 का निवेश हो जाता है और 15 साल की अवधी के लिए आपको इसमें निवेश करना है। 15 साल के बाद में आपका कुल निवेश इस योजना में ₹6,30,000 का होता है जिस पर आपको ₹5,09,099 ब्याज मिल जाता है। कुल रिटर्न इसमें आपको ₹11,39,099 का मिलता है।
₹3,500 महीना निवेश पर रिटर्न – 7.50 फीसदी सालाना ब्याज दर से : अगर सरकार इसकी ब्याज दर को बढाती है और मौजूदा ब्याज दर से इसको बढाकर 7.50 फीसदी सालाना कर देती है तो फिर आपको जो हर महीने इस स्कीम में ₹3,500 का निवेश कर रहे है उस पर आपको 15 साल के बाद में ₹5,36,136 ब्याज मिलेगा और इसमें कुल रिटर्न आपको ₹11,66,136 मिल जायेगा।
इसमें आपको ब्याज दर में अगर बढ़ौतरी हो जाती है और मोटा मोटी ₹27,037 का फायदा होने वाला है। ये फायदा आपको हर महीने ₹3,500 का निवेश करने पर मिलने वाला है और अगर आप निवेश की राशि को बढ़ाते है तो आपको और अधिक लाभ मिल सकता है। अगर आपने निवेश की राशि को कम कर दिया तो आपको मिलने वाला लाभ भी कम हो जायेगा।