SBI Public Provident Fund (PPF) Scheme – आज के समय में अगर आपको निवेश करके मोटा पैसा जमा करना है तो आपको भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम में निवेश करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है और सबसे बड़ी बात इस स्कीम की ये है की इसमें आप हर महीने केवल 100 रूपए भी जमा कर देते है तो भी आपका निवेश शुरू हो जाता है।
आज का समय ऐसा है की है हर कोई निवेश करने से पहले अलग अलग तरीकों से पूरी जांच करते है की क्या स्कीम में निवेश करना सुरक्षित है और क्या समय पर उनको उनका पैसा ब्याज के साथ में रिटर्न मिलेगा की नहीं। इसके अलावा कौन सी स्कीम अधिक ब्याज दर दे रही है। देखिये दोस्तों एसबीआई बैंक देश के सबसे बड़ा बैंक है और साथ में एक सरकारी बैंक भी है तो आपको इसमें किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूत नहीं होती है। आइये आपको इस योजना को लेकर थोड़ी जानकारी प्रदान कर देते है।
इस स्कीम में कितना ब्याज मिलने वाला है?
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम भारत की केंद्र सरकार के जरिये संचालित हो रही है और इसमें ब्याज दरों का निर्धारण भी भारत सरकार की और से ही किया जा रहा हैं। हालांकि सरकार इन ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव करती रहती है और आपको इस समय जो ब्याज दर इस स्कीम में मिलने वाली है वो 7.1 फीसदी सालाना मिलती है जो की काफी अच्छी ब्याज दर है।
निवेश की अवधी और लिमिट क्या है?
SBI PPF Scheme में आपको 15 साल के लिए निवेश करना होता है और लम्बी समय अवधी के लिए निवेश करने पर आपको काफी अच्छा रिटर्न भी दिया जाता है। इसमें आपको एक साल में कम से कम 1000 रूपए का निवेश करना होता है और अधिकतम आप एक साल में इस योजना में 1 लाख 50 हजार रूपए ही जमा कर सकते है।
निवेश की प्रक्रिया
SBI की इस स्कीम में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से निवेश कर सकते है। ऑनलाइन निवेश के लिए आपको अपने SBI Saving Account का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि उसी से आपके निवेश की राशि PPF खाते में जमा होती है। इसके अलावा ऑफलाइन निवेश अगर आप करना चाहते है तो आपको बैंक में जाना होगा जहाँ फॉर्म भरकर आपको जमा करना होगा और साथ में अपने कुछ डॉक्यूमेंट भी देने होते है।
SBI PPF में रिटर्न का पूरा गणित
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आप कितना पैसा निवेश करेंगे तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा इसकी गणना करके आज आपको बताते है ताकि आपको किसी भी प्रकार की कोई शंका ना रहने पाए। इसमें हम निवेश की गणना 1000 महीना जमा करने से लेकर के 12500 रूपए महीना निवेश करने का पूरा गणित समझाने वाले है। देखिये –
1500 से 5 हजार महीना निवेश पर रिटर्न
अगर आप हर महीने इस योजना में 1500 का निवेश करते तो आपका एक साल का निवेश इस योजना में 18 हजार का निवेश हो जायेगा। निवेश आपको 15 साल करना है तो 15 साल में आपका कुल निवेश इस योजना में होगा ₹2,70,000 का। इस निवेश से आपको मच्योरिटी पर कुल ₹4,88,185 रिटर्न मिलेगा जिसमे आपको ₹2,18,185 केवल ब्याज के मिल जाते है।
3 हजार महीना अगर आप निवेश शुरू कर देते है इस योजना में तो आपका एक साल का इसमें 36 हजार का निवेश हो जाता है। 15 साल में ये कुल ₹5,40,000 हो जायेगा जिस पर आपको ₹9,76,370 रिटर्न दिया जाता है। इसमें आपको ₹4,36,370 केवल ब्याज से मिल जाते है।
इसके अलावा अगर आप 5 हजार महीना का निवेश इस योजना में करते है तो आपका कुल एक साल का निवेश इसमें 60 हजार का हो जायेगा। 15 साल में ये निवेश होगा ₹9,00,000 का जिस पर आपको भारत सरकार की और से ₹16,27,284 रिटर्न दिया जाने वाला है। इसमें आपको ₹7,27,284 ब्याज से मिलते है।
6000 से 12500 महीना निवेश पर रिटर्न
दोस्तों अगर आपने इस योजना में हर महीने 6 हजार का निवेश शुरू कर दिया है तो आपको बता दें की आपका इस निवेश से एक साल का कुल निवेश बनेगा 72 हजार का और 15 साल तक आपको निवेश करना है तो 15 साल में आपका कुल ₹10,80,000 इस योजना में जमा होता है। अब इस पर आपको 15 साल के बाद में ₹19,52,740 रिटर्न मिलता है जिसमे आपको ₹8,72,740 ब्याज का पैसा मिलता है।
10 हजार महीने का निवेश शुरू कर देते है आप तो फिर आपको एक साल में इसमें 1 लाख 20 हजार का निवेश करना होगा। इस निवेश से आपका 15 साल में कुल ₹18,00,000 योजना में जमा होता है जिस पर आपको 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर से कैलकुलेट करने के बाद में आपको ₹32,54,567 रिटर्न दिया जाता है । इस निवेश से आपको कुल ₹14,54,567 ब्याज से मिलता है।
12500 रूपए के निवेश को अगर आप 15 साल तक कर लेते है तो आपके पास में एक बहुत बड़ा अमाउंट एकत्रित होने वाला है। इस निवेश में आपका एक साल का 1 लाख 50 हजार का निवेश होता है और 15 साल में आपका निवेश होगा ₹22,50,000 का। आपको 15 साल के बाद में सरकार की और से कुल ₹40,68,209 रिटर्न दिया जाता है जिसमे आपको ₹18,18,209 केवल ब्याज के जरिये मिलता है।