24 हजार रु सालाना SIP फण्ड में निवेश पर 5 साल का रिटर्न, देखे संभावित कैलकुलेशन
SIP फण्ड में निवेश पिछले कुछ सालो के दौरान तेजी के साथ बढ़ रहा है। खासकर युवा वर्ग तेजी के साथ SIP फंड्स में निवेश को लेकर अधिक अग्रसर हो रहे है। लेकिन SIP फण्ड में जोखिम भी होता है और यदि सही तरीके से जाँच परख के बाद निवेश किया जाये तो रिटर्न भी अच्छा मिल सकता है। लेकिन रिटर्न मार्किट की स्थिति पर भी निर्भर करता है। कुछ फंड्स ऐसे है जिन्होंने पिछले कुछ सालो के दौरान अच्छा रिटर्न दिया है। SIP में निवेश का तरीका काफी लचीला होने से लोगो में काफी पॉपुलरटी SIP के प्रति बढ़ रही है।

SIP फण्ड में निवेश जोखिम के साथ साथ उच्च रिटर्न वाला भी हो सकता है। लेकिन ये मार्किट एवं निवेश अवधि पर भी निर्भर करता है। निवेश यदि लम्बी अवधि के लिए होता है तो अच्छे रिटर्न की संभावना अधिक रहती है। वही पर SIP फंड्स डायरेक्ट मार्किट के साथ लिंक होने से इनमे जोखिम भी उतना ही अधिक भी रहता है। कुछ फण्ड डायरेक्ट मार्किट में डील करते है तो कुछ फण्ड इनडायरेक्ट मार्किट से जुड़े होते है। अभी के समय में SIP फंड्स में निवेश काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। बहुत सी कंपनी है जो SIP फंड्स में निवेश की सुविधा दे रही है। पिछले दो से तीन सालो के दौरान SIP फंड्स में निवेश के प्रति लोगो की रूचि बढ़ी है।
लेकिन SIP फण्ड में निवेश करने से पहले व्यक्ति को जिस फण्ड में निवेश करना है उसकी पीछे की हिस्ट्री, फण्ड मैनेजर का अनुभव, फण्ड में रिटर्न की सम्भावनाओ आदि पर गहन विचार करना जरुरी होता है। यदि आप बिना जानकारी के ऐसे ही लोगो के कहने में आकर निवेश कर देते है तो आपको बाद में नुकसान की संभावना अधिक हो सकती है। यदि निवेश का प्लान है ही तो फिर आपको किसी ऐसे व्यक्ति की सलाह लेनी चाहिए जो इन फंड्स में निवेश के प्रति गहन जानकारी रखते हो। मार्किट में 100 व्यक्ति जो निवेश की सलाह देते है उनमे से 10 फीसदी ही लोग ऐसे होते है जो सही जानकारी देते है। बाकी अपने कमीशन के चक्कर में लोगो को फांसते है तो बेहतर है की खुद से भी कुछ रिसर्च करे और ऐसे व्यक्ति से सलाह ले जो गहन जानकारी रखे ना की किसी को फासने की तरकीब पर काम करता हो।
SIP फंड्स में रिटर्न के आधार पर संभावित कैलकुलेशन
हम यहाँ पर एक साधारण सी उदाहरण के लिए कैलकुलेशन दे रहे है। जो की जानकारी मात्र है। निवेश के लिए उपयुक्त नहीं है। इसमें आप समझ पाएंगे की SIP फंड्स में यदि निवेश करते है तो कितने फीसदी रिटर्न पर क्या फायदा हो सकता है। आइये समझते है साधारण कैलकुलेशन
यदि कोई व्यक्ति एक SIP फंड्स में 2 हजार रु महीना यानि की सालाना 24000 रु की राशि निवेश करता है और वो राशि 5 साल की अवधि के लिए निवेश की जाती है। और यदि हम मान ले की इन 5 सालो के दौरान फण्ड ने 12 फीसदी का रिटर्न दिया है। आपको बता दे की रिटर्न फिक्स नहीं होता है लेकिन उदाहरण के लिए 12 फीसदी हम मान लेते है तो 5 साल में आपका कुल जमा 120000 रु का होगा। ये राशि आपने हर महीने 2 हजार रु के हिसाब से 5 साल में इस फण्ड में जमा की है। और यदि 12 फीसदी का रिटर्न होता है तो करीब 5 साल में 44973 रु का रिटर्न प्राप्त हो सकता है। यानि की जब 5 साल पूर्ण होंगे तो जमा राशि एवं 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 164973 रु की राशि आपको मिल सकती है। जो की 12 फीसदी रिटर्न माने तो हो सकती है।
यदि रिटर्न 10 फीसदी हो तो क्या हिसाब होगा
SIP फण्ड में रिटर्न कम अधिक होता रहता है। फिक्स्ड नहीं है ऐसे में यदि रिटर्न 10 फीसदी रहता है तो निवेश आपका वही रहने वाला है। क्योकि इसमें कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन रिटर्न कम हो जायेगा। 10 फीसदी यदि कोई फण्ड रिटर्न 5 साल में दे रहा है तो 120000 रु के निवेश पर 36165 रु के लगभग रिटर्न बन सकता है। जो की 10 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से होने पर होगा। यानि की कुल जमा एवं रिटर्न को मिलाकर इन 5 सालो के दौरान व्यक्ति के पास फंड्स में 156165 रु के लगभग राशि हो सकती है।
इसको भी पढ़ें: 100 रु प्रतिमाह यदि बेटी के सुकन्या खाते में जमा करे तो कितना पैसा मेचोरिटी पर मिलेगा, देखे कैलकुलेशन
यदि रिटर्न 15 फीसदी हो तो क्या रिटर्न बनेगा
निवेश राशि को यदि हम 120000 रु ही रखते है 5 साल के लिए यानि की हर महीने 2000 रु तो 15 फीसदी रिटर्न पर निवेश तो वही रहने वाला है लेकिन रिटर्न राशि जो 5 साल के बाद मिलने वाली है वो बढ़ जाएगी। इसमें एक लाख बीस हजार रु के निवेश पर 15 फीसदी रिटर्न पर 59363 रु के लगभग राशि बन सकती है। यानि की टोटल जमा एवं रिटर्न को मिलाकर फंड्स में 179363 रु तक की राशि बन सकती है। हालाँकि आपको ऊपर भी हमने बताया है की फंड्स डायरेक्ट मार्किट के साथ जुड़े होते है तो ऐसे में रिटर्न कभी भी फिक्स नहीं हो सकता है। और इससे सटीक कैलकुलेशन देना संभव नहीं है। उदाहरण के लिए आपको एक फिक्स्ड रिटर्न पर कैलकुलेशन बताई है जो की एक संभावित जानकारी है।
Note : SIP निवेश में जोखिम काफी होता है तो ऐसे में बिना सोचे समझे निवेश ना करे , पहले पूर्ण जानकारी किसी एक्सपर्ट से ले और इसके बाद ही निवेश के बारे में सोंचे, हमने केवल यहाँ पर जानकारी दी है। यदि इस जानकारी के आधार पर आप निवेश करते है तो हम जिम्मेदार नहीं है। ये केवल संभावित रिटर्न सम्बंधित जानकारी दी गई है। निवेश अपने विवेक से करे।