8वें वेतन आयोग की इस खबर ने दिल जीत लिया, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में लगेगी ऊँची छलांग, देखें

8वें वेतन आयोग का गठन सरकार की तरफ से अगर कर दिया जाता है तो ये सरकार की तरफ से देश की जनता का दिल जितने वाला काम होगा। चुनावों से पहले सरकार की पूरी कोशिश हो सकती है की 8वें वेतन आयोग का गठन कर दिया जाए ताकि इसका लाभ चुनावों में मिल सके।

by Vinod Yadav
This news of 8th Pay Commission won hearts

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अधीन काम कर रहे लाखों कर्मचारियों के लिए अभी कुछ दिन पहले ही सरकार की तरफ से उनके महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का ऐलान सरकार की तरफ से किया गया था लेकिन इसके बाद फिर से एक बार वेतन आयोग को लेकर चर्चा जोरों पर हो गई है।

आप सभी को ये तो मालूम ही है की आने वाले समय में अब चुनाव होने जा रहे है और चुनाव के चलते अब 8वें वेतन आयोग का गठन सरकार की तरफ से किये जाने की खबरे इस समय मीडिया में चल रही है। बताया जा रहा है की सरकार की तरफ से आम चुनावों से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा तोहफा दे सकती है।

8वें वेतन आयोग का गठन सरकार की तरफ से अगर कर दिया जाता है तो ये सरकार की तरफ से देश की जनता का दिल जितने वाला काम होगा। चुनावों से पहले सरकार की पूरी कोशिश हो सकती है की 8वें वेतन आयोग का गठन कर दिया जाए ताकि इसका लाभ चुनावों में मिल सके।

वेतन आयोग कब लागु होता है?

वेतन आयोग गठन देश में हर दस साल में एक बार किया जाता है और सबसे पहला वेतन आयोग आजादी से पहले साल 1946 में लागु कर दिया गया था। आजादी के बाद अभी तक देश में कुल 7 वेतन आयोग लागु हुए है।

अभी फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को जो वेतन मिलता है वो 7वे वेतन आयोग के अनुसार मिल रहा है। देश भर में नए वेतन आयोग का गठन साल 2014 के बाद से हुआ है पर इस वेतन आयोग पर जो सिफारिशें लागु होती है वे 2016 से शुरू की गई थी।

8वां वेतन आयोग कब लागु होगा

देश भर में हर दस साल में वेतन आयोग लागु किया जाता है और इस हिसाब से अभी जो वेतन आयोग लागु है वो साल 2016 में लागु किया गया था। इसके अनुसार अब अगला वेतन आयोग 2026 में लागु होगा। लेकिन इससे पहले इसका गठन होना है।

8वां वेतन आयोग लागु होने के बाद कर्मचारियों के वेतन में भरी बढ़ौतरी होगी। इससे कर्मचारियों के बेसिक वेतन में सीधे सीधे बढ़ौतरी होती है जिससे हर कर्मचारी को लाभ मिलता है।

फिटमेंट फैक्टर में भी हो सकता है बदलाव

कुछ मीडिया ख़बरों में ये भी बताया जा रहा है की सरकार के द्वारा चुनावों से पहले फिटमेंट फैक्टर में भी बदलाव किया जा सकता है। अभी जो कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.60 गुणा है और कयास ये लगाया जा रहा है की सरकार इसको बढाकर 3.0 गुणा कर सकती है।

सरकार की तरफ से अभी कुछ दिन पहले ही कर्मचारियों के डीए में बढ़ौतरी की गई थी। इसमें सरकार ने 4 फीसदी का इजाफा करके कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया था। अब कर्मचारियों का डीए बढाकर 46 फीसदी हो गया है। बढ़ौतरी की दरें 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होंगी।

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy