ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म, अभी नहीं लागू होगा हिट ऐंड रन कानून, सरकार की तरफ से आया जवाब

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: Hit and Run – पुरे देश में ड्राइवर हड़ताल पर हैं और इसका कारण है सरकार की तरफ से लाया गया नया कानून जो की ड्राइवर के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होने वाला है। हालाँकि ये ड्राइवरों का कहना है की इस कानून को सरकार को वापस लेना चाइये क्योंकि इसमें ड्राइवर का बहुत अधिक नुकसान है।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन की तरफ से कहा गया है की उनकी सरकार के साथ में बैठक हो चुकी है और उसमे हल भी निकल चूका है तथा अब हड़ताल को वापस ले लिया जायेगा। सरकार के साथ में बैठक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) ने की है जिसमे उन्होंने अब कहा है की सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है की अभी कानून लागु नहीं किये गए है और लागु करने से पहले AIMTC से बात की जाएगी और उसके बाद ही सरकार की तरफ से ये कानून लागु किये जायेंगे।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) ने क्या कहा है

सरकार के साथ में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) बैठक में शामिल हुआ था जिसमे उन्होंने सरकार को ड्राइवर के साथ होने वाली ज्यादती के बारे में बताया। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) का कहना है की सरकार के साथ में बात करने के बाद अब जल्द ही हड़ताल को वापस लेने का ऐलान किया जायेगा।

सरकार ने दिया आश्वासन

बैठक में सरकार की तरफ से ये आश्वासन दिया गया है की सरकार की तरफ से ये कानून लागु करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) के साथ में बतिहक करके सलाह की जाएगी और उसके बाद में ही सरकार की तरफ से इन कानूनों का लागु करने पर विचार किया जायेगा।

गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा की भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के बारे में हमने आज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (AIMTC) के साथ में आज बैठक की गई है और उसमे ये साफ कर दिया गया है की अभी तक कानून को लागु नहीं किया गया है इसलिए किसी भी ड्राइवर को डरने की जरुरत नहीं है। सभी ड्राइवरों से अपील भी की गई है की वे अब अपने अपने काम पर लौट जायें।

दो दिन से हो रही थी हड़ताल

सरकार की तरफ से हॉट एंड रन के नए कानून को लागु किया जाने की खबर से पुरे देश के ड्राइवर सहमे हुए है। देशभर के ड्राइवर इसको लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल कर रहे है। हड़ताल की वजह से पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल और डीजल की कमी के चलते लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिल रही है।

कुछ जगहों पर तो पेट्रोल की कमी के चलते गाड़ियों पर पेट्रोल लेने की लिमिट भी पेट्रोल पम्प संचालकों की तरफ से लग दी गई है। इस हड़ताल के कारण देश में दूध और सब्जियों जैसे सामान भी अब समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जा पा रहे है।

सरकार की तरफ से लाये गए नए कानून के लिए ड्राइवरों का काफी रोष है और ड्राइवरों का कहना है की कानून में जो भी प्रावधान सरकार की तरफ से किये गए है उनके चलते अब गाड़ी चलाना मुश्किल हो जायेगा। सरकार को इन कानूनों में बदलाव करने होंगे।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment