राजस्थान, हरियाणा समेत इन राज्यों में ओलावृष्टि एवं बारिश का अलर्ट, देखे मौसम अपडेट

by Manoj Yadav
weather today

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देश के अलग अलग हिस्सों में बना हुआ है, जिससे अलग अलग हिस्सों में बारिश, बर्फबारी एवं तेज हवाओ की गतिविधिया अलग अलग क्षेत्रों में दर्ज हो चुकी है। पिछले 24 घंटो के दौरान हरियाणा, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में भी अलग अलग जगह पर बारिश की गतिविधिया दर्ज की गई है। वही पर 16 मार्च तक देश के अलग अलग राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओ के चलने की संभावना है। जो की कृषि के लिए अच्छी खबर नहीं है।

राजस्थान में ओलावृष्टि एवं बारिश का अलर्ट

राज्य में 14 से 15 मार्च के दौरान अलग अलग क्षेत्रों में बारिश एवं ओलावृष्टि, तेज हवाओ के चलने की संभावना है। मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक आगामी दो दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों जोधपुर, एवं बीकानेर संभाग में अलग अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात एवं बारिश के साथ ओलावृष्टि की प्रबल संभावना बन रही है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अलग अलग हिस्सों जयपुर, अजमेर एवं भरतपुर संभाग के अलग अलग क्षेत्रों ओलावृष्टि की गतिवधियां दर्ज हो सकती है। वही पर हल्की मध्यम बारिश एवं वज्रपात के साथ तेज हवाओ की स्थिति बन सकती है। धौलपुर, दौसा, अलवर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

पंजाब राज्य में बदलेगा मौसम

पंजाब राज्य के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश एवं कुछ हिस्सों में वज्रपात एवं ओलावृष्टि की संभावना है। पंजाब राज्य में 14 से 16 मार्च तक पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, नवहनशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूप नगर समेत आसपास के हिस्सों में बादल छाए रहने एवं कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि एवं वज्रपात की घंटाये सामने आ सकती है।। इन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। वही पर हरियाणा राज्य के पंचकूला, यमुनानगर एवं अम्बाला क्षेत्र एवं चडीगढ़ में अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि कुछ हिस्सों में हो सकती है। हवाओ की रफ़्तार इस दौरान तेज रहेगी। 16 मार्च तक हरियाणा के इन हिस्सों में मौसम में बदलाव जारी रह सकता है।

उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

सक्रिय सिस्टम का प्रभाव हरियाणा पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्यों पर भी है। उत्तर प्रदेश राज्य के कुछ हिस्सों में 15 मार्च तक बादलो की आवाजाही एवं कुछ हिस्सों में बारिश एवं ओलावृष्टि दर्ज हो सकती है। तेज हवाओ के झोके एवं वज्रपात की स्थिति बन सकती है। वही पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख क्षेत्र, पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों, हिमाचल प्रदेश एवं मुज़्ज़फ़राबाद क्षेत्र में बारिश एवं बर्फ़बारी की संभावना बन रही है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy