ये भैंस नहीं चलता-फिरता ATM है, रोजाना तगड़ी कमाई का बढ़िया मौका, साल में 4-5 लाख देगी कमाकर

अधिक दूध देने वाली भैंस की जब भी बात आती है तो गजरात की इस नश्ल की भैंस का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि ये भैंस आपको रोजाना 20 लीटर दूध आसानी से देने वाली है। आपको रोजाना लगभग 15 रूपए की कमाई करके ये भैंस देने वाली है। आइये जानते है इस भैंस की नश्ल के बारे में डिटेल में -

by Saloni Yadav
baffalow breeds

Animal Husbandry: आज के समय में किसान भाइ केवल खेती पर ही निर्भर नहीं है बल्कि वे पशुपालन भी करने लगे है ताकि उनके परिवार कभी भी आर्थिक संकट में ना आये। इसके लिए किसान कई अलग अलग नश्लों की भैंस या फिर गाय लेकर आते है जो की दूध देती है। किसान भाइयों के लिए वैसे कृषि के साथ साथ में ये बहुत ही अच्छा काम है क्योंकि पशुपालन से किसान के खेतों के लिए खाद मिल जाता है और खेतों से पशुओं के लिए चारा मिल जाता है।

किसान भाइयों अगर आप थोड़ा सा सोच विचार करके अगर भैंस की खरीदारी करते है तो आपको अधिक कमाई हो सकती है क्योंकि भैंस की भी कई नश्ल भारत में पाई जाती है लेकिन सभी अधिक दूध देती है ऐसा नहीं है। आपको अगर अपने पशुपालन व्यवसाय से अधिक कमाई करनी है तो आपको अधिक दूध देने वाली भैंस को लेकर आना होगा। आइये जानते है की आपके इस बिज़नेस के लिए कौन सी भैंस सबसे अच्छी होने वाली है जो आपको अधिक कमाई करके देने वाली है।

कौन सी भैंस को लेकर आना है अपने बिज़नेस के लिए

किसान भाइयों आज हम मुर्रा नश्ल की भैंस की बात नहीं करने वाले क्योंकि इसके अलावा भी दूसरी एक नश्ल है जो इससे अधिक दूध देती है। हम आअज बात करने वाले है जाफराबादी भैंस के बारे में क्योंकि ये भैंस की नश्ल बहुत खास है। इस नश्ल की भैंस रोजाना लगभग 20 लीटर तक दूध देती है इसलिए इस भैंस को चलता फिरता एटीएम भी कहा जाता है।

भैंस की जाफराबादी नश्ल गुजरात में पाई जाती है और ये नश्ल पुरे गुजरात में काफी फेमस है। इस नश्ल की भैंस मजबूत कदकाठी की होती है और दूध देने में सबसे आगे है। अगर आप नश्ल की भैंस अपने[पशुपालन के लिए लेकर आते है तो आपको काफी अधिक मुनाफा होने वाला है।अगर किसान भाई इस नश्ल की भैंस को लेकर आने के बाद में उसकी देखभाल और चराई अच्छे से कर देता है और फिर दूध में और भी बढ़ौतरी हो सकती है।

जाफराबादी भैंस से कमाई का गणित

अगर आप जाफराबादी भैंस लेकर आते है तो आपको इससे काफी अधिक कमाई होने वाली है। अगर रोजाना और महीने के हिसाब से इस भैंस से होने वाली कमाई का एक मोटा मोटी गणित करके देखते है तो आपको हर दिन लगभग 1300 से 1500 तक की कमाई आसानी से हो सकती है क्योंकि ये भैंस आपको रोजाना लगभग 20 लीटर दूध आसानी से देने वाली है और अगर आने इसकी देखभाल अच्छे से की और चराई भी अच्छे से की तो आपको और भी अधिक दूध इस भैंस से मिलने वाला है।

मुर्रा नश्ल की भैंस भी काफी अच्छी होती है

अगर आप अपने पशुपालन के बिज़नेस में मुर्रा नश्ल की भैंस लेकर आते है तो भी आपको कमाई अच्छी होने वाली है लेकिन जाफराबादी भैंस से थोड़ी कम होगी क्योंकि इसके जितना दूध मुर्रा नश्ल की भैंस नहीं देती है। मुर्रा नश्ल हरियाणा और यूपी में काफी प्रसिद्द है और यहाँ आपको हर घर में इस नश्ल की भैंस देखने को मिल जाएगी।

डेयरी बिज़नेस में ध्यान रखने वाली बातें

अगर आप दूध का बिज़नेस कर रहे है और इसके लिए आपने डेयरी की हुई है जिसमे आपने बहुत साड़ी भैंस और गाय को रखा हुआ है तो आपको इसमें बहुत साड़ी बातों का ध्यान रखना होगा है। आपको डेयरी में पशुओं के लिए संतुलित आहार का प्रबंध करना होगा और साथ में आपको पशुओं के पिने के लिए साफ़ पानी का प्रबंध भी करना होगा। इसके अलावा सभी पशुओं को रोजाना नहलाने की व्यवस्था आपको करनी होगी ताकि पशु का शरीर सही रहे। समय समय पर आपको पशु चिकित्सक से सभी पशुओं की जांच भी करवानी होगी ताकि कोई भी बिमारी आपके डेयरी फार्म के पशुओं में ना आने पाए।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy