Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa: भैंस का दूध बढ़ाने के घरेलु उपाय – एक खुराक में दूध ही दूध

Written by Subham Morya

Published on:

Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa: गर्मी हो या फिर शर्दी भैंस के दूध की डिमांड हर समय रहती है। लेकिन जैसे ही गर्मियों का साजों आता है तो Bhains Ka Doodh अचानक से घटने लगता है। कई बार तो ये मात्रा घटकर आधी ही रह जाती है। लेकिन ऐसे में हमारे किसान भाई और पशुपालक भाई दूध को फिर से बढ़ाने के लिए उपाय खोजने लगते है और जो जैसा बताते है वैसा वैसा करने लगते है। लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता है। इसलिए अब आपको कहीं पर भी जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Bhains Ka Doodh Badhane Ke Teen Best Upay बताने जा रहे है जिनको करने के बाद आपकी भैंस का दूध फिर से बढ़ जायेगा।

इस समय मार्किट में बहुत सारी ऐसी दवाइयां भी मौजूद है जो ये दावा करती है की उनके इस्तेमाल से Bhains Ka Doodh बढ़ जायेगा और उनसे कुछ फायदा भी मिलता है। लेकिन किसान भाई को अगर कुछ ऐसे आसान तरीके मिल जाए तो फिर दवाई देने से ज्यादा लाभ इनसे होता है। देखिये यहां इस आर्टिकल में Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa के बारे में पूरी जानकारी।

ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन पशु और आप दोनों के लिए है घातक

आमतौर पर गावं देहात में ये देखा जाता है की जब भी भैंस कम दूध देने लगती है तो उसको इंजेक्शन देने लगते है ताकि उससे जयदा दूध प्राप्त किया जा सके लेकिन ये बहुत ही खतरनाक होता है और कभी भी अपने पशु को दूध निकलने के लिए इंजेक्शन नहीं लगाना चाहिए। ये ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन पशुओं को तो बेहद नुकशान पहुंचता ही है साथ में आप जिस दूध को उस भैंस से निकलकर पिने वाले है उस दूध से भी आपको और आपके बच्चों को बहुत नुकसान होता है।

आपको बता दें की ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन पर सरकार की तरफ से काफी सालों से बैन लगाया हुआ है लेकिन फिर भी किसान भाइयों को जुगाड़बाजी से ये मिल जाता है। लेकिन इस ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को खरीदना, इस्तेमाल करना और बेचना तीनो ही कानूनन जुर्म है और आपको इसके लिए सजा भी हो सकती है।

अपनाये हमेशा नुकसान रहित तरीका

भैंस और दूसरे पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए आप सभी को हमेशा सबसे पहले प्राकृतिक तरीकों को अपनाना चाहिए क्योंकि इन तरीकों से दूध तो बढ़ता ही है साथ में भैंस की सेहत भी और तंदरुस्त बनती है। भैंस के स्वस्थ को अगर कोई नुकसान नहीं होगा तो फिर आपको Bhains Ka Doodh भी अधिक मिलेगा। किसान भाइयों को इसके लिए भैंस के चारे पर ध्यान देना होता है लेकिन लेकिन में किन किन बातों का दयँ रखना है इसके लिए यहां देखिये।

भैंस का दूध बढ़ेगा लोबिया खिलाने

भैंस को किसान भाई अगर लोबिया खिलते है तो इससे दूध बढ़ता है। भैंस को लोबिया खिलने से उसके स्वस्थ को भी बहुत लाभ होता है दूध की मात्रा भी चमत्कारिक रूप से बढ़ जाती है। लोबिया घास पशुओं के लिए स्वास्थवर्धक होती है और इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण पशुओं को लाभ भी अधिक मिलता है।

दुधारू पशुओं के लिए लोबिया घर बहुत फायदेमंद होने का दूसरा कारण ये भी है की ये घास दूसरी घास की तुलना में जल्दी पच जाती है जिससे पाचन क्रिया जल्दी होने से पशु का स्वस्थ भी सही रहता है और प्राकृतिक रूप से इससे Bhains Ka Doodh भी बढ़ जाता है। इसलिए किसान भाइयों और पशुपालक भाइयों को सबसे पहले अपनी Bhains Ka Doodh बढ़ाने के लिए लोबिया घास को खिलाना शुरू कर देना है। कुछ ही समय में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

घर पर बनाये Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa

आप सभी प्राकृतिक चीजों के जरिये पाने घर पर ही अपनी Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa को बना सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले 250 ग्राम सरसों का तेल लेना है और इसके साथ में आपको इतना ही यानि 250 ग्राम गेहूं का आटा लेना है। अब आपको इस आते को सरसों के तेल में गूथ लेना है और इसकी लेइ बनाकर रोजाना शाम के समय जब पशु चारा खाकर और पानी पीकर विश्राम करता है उस समय खिलाना है। इसमें आपको ध्यान रखना है की ये सरसों के तेल और गेहूं के आते से बनी लेइ को खिलने के बाद पशु को पानी नहीं पिलाना है।

घर पर आसानी से बनने वाली Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa से बहुत ही फायदा होता है। इसके इस्तेमाल के बाद भैंस का दूध बढ़ने लगता है। इस दवाई का इस्तेमाल आपको सप्ताह में दो दिन तक करना है और दो सप्ताह में ही आपको परिणाम मिलना शुरू हो जायेगा। बहुत से पशुपालक भाई इस दवाई का इस्तेमाल सालों से करते आ रहे है। इस दवाई को खिलने के बाद आपको भैंस को पानी नहीं पिलाना है क्योंकि इससे पशु को खांसी की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही चारा भी नहीं खिलाना है। इसलिए दवाई देने से [पहले ही पशु के चारे और पानी का प्रबंध अच्छे से कर लेना चाहिए।

Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa ऐसे करें तैयार

ऊपर बताये गए उपायों के अलावा आप यहां निचे बताये गए Bhains Ka Doodh Badhane Ka Upay को भी कर सकते है। इससे भी Bhains Ka Doodh बढ़ाने में बहुत अधिक लाभ मिलता है। इसके लिए आपको कुछ देशी जड़ी बूटियों की जरुआत होगी जो की इस प्रकार से हैं।

  • 100 ग्राम गुड़
  • 50 ग्राम मेथी
  • 25 ग्राम जीरा
  • 25 ग्राम अजवाइन
  • 250 ग्राम गेहूं का दलिया
  • एक कच्चा नारियल

ये सभी सामग्री लेने के बाद अब आपको इन सबके जरिये Bhains Ka Doodh Badhane Ki Dawa को बनाना है। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको दलिया और मैथी को पकाना है और इसमें गुड़ को भी डाल देना है। अब इससे जो मिश्रण तैयार होगा उसमे आपको कच्चे नारियल को भी पीस कर डाल देना है। बस आपको दवाई तैयार है और इसको आपको अपने पशु को ब्याने के बाद एक महीने तक खिलानी है। इससे Bhains Ka Doodh बढ़ाने में में बहुत लाभ होता है और इसके साथ में आपको 25 ग्राम अजवाइन को 25 ग्राम जीरा भैंस को ब्याने के तीन दिन तक रोजाना खिलाना है और इससे भी दूध बढ़ाने में लाभ मिलता है।

आपको बता दें की ये दवाई आपको अपने पशु को सुबह सुबह खली पेट दे देनी है यानि की सुबह का चारा देने से पहले आपको अपनी भैंस को ये दवाई खिलानी है। ऐसा करने से आपको एक महीने में ही अच्छे परिणाम मिलेंगे। इसके अलावा आपको पशु के हरे चारे पर भी ध्यान देना होगा। दुधारू पशु को हमेशा उसके चारे में हरा चारा मिक्स करके खिलाना चाहिए इससे पशु दूध अधिक देता है।

(जरुरी दिशा निर्देश – यहां पर दी गई सभी दवाइयों की जानकारी और और उपयोग के बारे में पूरी जानकारी घरेलु नुश्कों पर आधारित है इसलिए इनके इस्तेमाल से पहले ये जरूर चेक करें की आपके पशु के दूध नहीं देने का कारण कहीं उसको होने वाली कोई बीमारी तो नहीं है। इसलिए सबसे पहले अपने नजदीकी पशु डॉक्टर को दिखाए और उनसे सलाह जरूर लें।)

Related Search Tags: Bhains ka doodh badhane benefits, bhains ka dudh badhane ka tarika, bhains ka doodh in english, bhains ka doodh for baby, buffalo milk powder, buffalo milk recipe, bhains ko doodh kaise badhaye, meetha soda for cow, bhains ka doodh kaise nikale

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment