Latest News

एल्विश यादव का बड़ा खुलासा, रेव पार्टी में गायक फाजिलपुरिया ने किया था सांपों का प्रबंध

नई दिल्ली: Elvish Yadav Case – एल्विश यादव के केश में एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे सूत्रों के हवाले से ख़बरें आ रही है की एल्विश यादव के द्वारा ये स्वीकार किया गया है की रेव पार्टी में सांपों का प्रबंध बॉलीवुड गायक फाजिलपुरिया के द्वारा की गई थी।

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव से एक पार्टी में सांपो के जहर के इस्तेमाल को लेकर जब पूछताछ की गई तो उसमे एल्विश यादव की तरफ से ये बातें बताई गई की उस पार्टी में जो भी सांपो का जहर इस्तेमाल हुआ था उसका प्रबंध करने वाला बॉलीवुड गायक फाजिलपुरिया था।

क्या था मामला

एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वो दो सांपो के साथ में दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में एल्विश यादव के साथ में हरियाणा की एक सिंगर भी नजर आई थी। इसी को लेकर शिकायत के आधार पर एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसको वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत दर्ज किया गया था।

एफआईआर में दर्ज नामों की सूचि में कुल छह लोग शामिल थे जिनमे से एक एल्विश यादव का भी नाम है। इसी सिलसिले में 3 नवंबर को सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बचाया गया था, जबकि उनके कब्जे से 20 मिलीलीटर संदिग्ध सांप का जहर भी जब्त किया गया था।

इसके बाद जब जपत किये गए सांपो की जांच की गई और पशु चिकित्सा विभाग की तरफ से भी जांच की गई तो जांच में ये निकल कर सामने आया की सभी के सभी 9 सांपों में से जहर की ग्रंथियां गायब थीं।

एल्विश यादव पार्टी में मौजूद नहीं थे

पुलिस की तरफ से एल्विश यादव को लेकर ये भी कहा गया है की जिस समय पार्टी हॉल में रेड मारी गई और गिरफ्तारियां की गई उस समय एल्विश यादव पार्टी हॉल में मौजूद नहीं थे। अभी फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले में एल्विश यादव की क्या भूमिका है इसको लेकर जांच कर रही है।

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *