Dhanteras Shopping: कहां से करें धनतेरस की शॉपिंग, देखिये सबसे बढ़िया मार्किट, सस्ते में बढ़िया सामान

धनतेरस के दिन बाजारों में बहुत भारी भीड़ देखने को मिलती है। जब बात धनतेरस की खरीदारी की होती है तो मन में हमेशा से सभी के ये सवाल उठाने लगता है की आखिर शॉपिंग कहां से करनी चाहिए ताकि सस्ते में अच्छा सामान मिल सके।

by Vinod Yadav
Dhanteras Shopping Where to do Dhanteras shopping, see the best market

नई दिल्ली: Dhanteras Shopping – धरतेरस आने वाली है और ऐसे में सभी लोग धनतेरस की खरीदारी करने का मन बनाकर बैठे हैं। दिवाली 12 नवम्बर को है और दिवाली से 2 दिन पहले यानि की 10 नवम्बर को धनतेरस है। धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना आ जाता है।

धनतेरस के दिन धन्वंतरि और कुबेर देव की पूजा की जाती है और इस दिन सोने चांदी के साथ साथ बर्तनो की खरीदारी की जाती है। बताया जाता है की इस दिन की गई खरीदारी से घर में बरकत आती है और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

धनतेरस के दिन बाजारों में बहुत भारी भीड़ देखने को मिलती है। जब बात धनतेरस की खरीदारी की होती है तो मन में हमेशा से सभी के ये सवाल उठाने लगता है की आखिर शॉपिंग कहां से करनी चाहिए ताकि सस्ते में अच्छा सामान मिल सके।

ऐसे में हम आपकी धनतेरस की शॉपिंग में मदद करने के लिए यहां आपको शॉपिंग के बारे में जगह बताने वाले है। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और इसको शेयर भी करें ताकि बाकि लोग भी खरीदारी कर सकें।

सोना चांदी खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह

अगर आप सोना चांदी की खरीदारी करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको चांदनी चौक दिल्ली का रुख करना चाहिए। चांदनी चौक की दरीबा मार्किट इसके लिए बहुत ही प्रसिद्ध जगह हैं जहां पर आपको पूरी गोल्ड मार्किट देखने को मिलेगी और यहां पर दुकाने बहुत पुराने ज़माने से चली आ रही है।

धनतेरस के दिन सोने चांदी की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है और इस दिन सभी को कुछ न कुछ सोने या चांदी की खरीदारी जरूर करनी चाहिए। आप चांदनी चौक की इस मार्किट से सोने चांदी के सिक्के आदि की खरीदारी कर सकते है।

धनतेरस पर बर्तनो की खरीदारी यहां से करें

धनतेरस के दिन बर्तनो की खरीदारी बहुत अधिक की जाती है। अगर आप सस्ते में अच्छे बर्तन खरीदना चाहते है तो आपको इसके लिए दिल्ली में सदर बाजार में जाना चाहिए जहां पर आपको सस्ते में बहुत ही अच्छी क्वालिटी के बर्तन खरीदने को मिलेंगे।

दिल्ली के सदर बाजार में आपको बतर्न किलो के हिसाब से भी मिलते है। यहां से आप चाहे छोटा बतर्न खरीदें या फिर बड़ा सभी उचित मिली में आपको मिल जायेगा। इसलिए धनतेरस पर बर्तन खरीदने के लिए ये बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

धनतेरस पर कपड़ों की खरीदारी कहां से करें

धनतरेस पर कपडे की खरीदारी करने का भी रिवाज है और इस दिन काले कपडे की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। अगर आप थोड़ी मात्रा में कपडा खरीदना चाहते है तो आपको दिल्ली की सरोजिनी मार्किट या फिर लाजपत नगर जाना चाहिए जहां से आपको सस्ते में कपड़ो की खरीदारी करने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा अगर आप थोक में कपडा खरीदारी करना चाहते है तो इसके लिए आपको दिल्ली की गाँधी नगर मार्किट में जाना चाहिए। यहां पर आपको सस्ते में बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के कपडे मिल जायेंगे।

Leave a Comment

Welcome to NFLSpice News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy