बुधवार के दिन उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने किसानो के साथ बेटियों एवं उज्व्वला लाभार्थी वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की है। प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक करीब 4 लाख जोड़ो की शादी हो चुकी है। राज्य सरकार गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटियों के लिए इस योजनाओ को संचालित करती है। इसके साथ ही बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए अलग अलग योजना को संचालित करती है। राज्य में बुधवार के दिन उज्ज्वलला योजना के तहत भी बड़ी अपडेट जारी की गई है।
51 हजार से 1 लाख की गई राशि
उत्तर प्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पहले बेटियों के विवाह के दौरान 51 हजार रु की राशि जारी की जाती है। लेकिन अब इसको अप्रेल माह में सरकार 1 लाख रु करने जा रही है। राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों , विधवा, तलाकशुदा महीलाओ के पुनर्विवाह में मदद के लिए इस योजना के तहत राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली महिला या लड़की की उम्र 18 साल एवं शादी करने वाले वर की उम्र 21 साल से अधिक होनी जरुरी है। इसके साथ पारिवारिक आय 2 लाख रु से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई मूल निवासी को ही मिलता है। इसके साथ साथ इस योजना के तहत लाभ केवल उन लड़कियों को मिलता है जिनका पूर्व में विवाह नहीं हुआ है। हालाँकि जिनका क़ानूनी रूप से तलाक हो चूका हिअ या फिर विधवा महिलाओ को भी इसका फायदा मिलता है। इस योजना के तहत अप्रेल माह से राशि को बढ़ाया जा रहा है। 51 हजार रु से बढ़ाकर इसको 1 लाख रु किया जायेगा।
सरकार दे रही है अन्य कई सुविधा
उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार कई तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को दिवाली एवं होली के अवसर पर भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर भी निशुल्क किया जा रहा है। रमजान के अवसर भी लोगो को इसका फायदा मिल रहा है। राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1890 करोड़ की राशि सब्सिडी के रूप में जारी की गई है। जिससे प्रदेश के 1.86 करोड़ लाभार्थियों को लाभ हो रहा है।