IND Vs AUS in Perth Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में क्लीन स्वीप टेस्ट सीरीज हारने के बाद अभी के समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा पहुंची है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसमें से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर निकल कर आई है।
भारतीय टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह निकल कर आई है कि कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में भाग नहीं ले पाएंगे, यह जानकारी भारतीय टीम की हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को 11 नवंबर को कांफ्रेंस के तहत बताई। उन्होंने यह बताया है कि रोहित तो नहीं रहेंगे और उनके जगह पर कप्तानी कौन करेगा और ओपनिंग में मोर्चा कौन संभालेगा।
गंभीर ने बताया कौन करेगा ओपनिंग
भारतीय टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज में रोहित के न होने पर टीम पर काफी ज्यादा दबाव पड़ने की संभावना है और इसके साथ ही रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु को एक बेहतरीन ओपनर के विकल्प में चुना गया है, इसके लिए उन्होंने बेस्ट कांबिनेशन के रूप में अभिमन्यु और केएल राहुल को उतारने का फैसला किया हुआ है। इसकी दादी कप्तानी को लेकर के गौतम गंभीर ने कहा है कि बुमराह उप कप्तान रहेंगे।
कोच गौतम गंभीर नाम केएल राहुल को लेकर के यह कहा कि कल राहुल ओपनिंग के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, और वह नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, यह टीम के लिए काफी अच्छी बात है। इस बयान से आप समझ सकते हैं कि राहुल पहले टेस्ट में पांचवें नंबर पर आ सकते हैं जबकि कोच ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल को हटाना चाहेंगे उनके साथ अभिमन्यु को भेजा जा सकता है।
पहले टेस्ट की भारत की संभावित प्लेइंग 11
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 में यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरण, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/ सरफराज खान, ऋषभ पंत विकेटकीपर, रविंद्र जडेजा, अश्विन, जसप्रीत बुमराह कप्तान, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा सहित सभी फ्लेयरों के नाम शामिल है।
कब से कब तक होगी टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट 22 नवंबर से लेकर के 26 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके साथ ही दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से लेकर के 10 दिसंबर के बीच में एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबले 14 दिसंबर से लेकर के 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मुकाबले 26 दिसंबर से लेकर के 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा। पांचवा और आखिरी टेस्ट मुकाबले 3 जनवरी से लेकर के 7 जनवरी सिडनी में खेला जाएगा।