होम खबरें व्यापार फाइनेंस टेक्नोलॉजी योजनायें गैजेट शिक्षा कैरियर ऑटोमोबाइल कृषि खेल पशुपालन मौसम

IND VS SA 3rd T20 : जाने मौसम, पिच रिपोर्ट एवं अन्य आंकड़े

By Manoj Yadav

Published on:

ind-vs-sa-pitch-report-

IND VS SA 3rd T20 : भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 सीरीज का आज तीसरा मैच होने जा रहा है। इस सीरीज में दोनों ही टीम एक एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही है। कुल 4 मैचों की सीरीज में आगामी दोनों मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले है। सीरीज जितने के लिए इंडिया या साउथ अफ्रीका को दोनों ही मैच में जीत चाहिए।

आज का मैच साउथ अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचूरियन में होने जा रहा है। इस मैदान पर अब तक 14 इंटरनेशनल T20 मैच खेले जा चुके है। भारत भी इस मैदान पर पहले मैच खेल चूका है। इस मैदान पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका साल 2018 में आमने सामने हुए थे। ये मैच साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था।

IND VS SA 3rd T20 – पिच रिपोर्ट एवं अन्य आंकड़े

सेंचुरियन का मैदान उछाल वाले मैदान में से एक है। यहाँ पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है। जिससे बल्लेबाजों के पास गेंद तेजी के साथ आती है। समय कम मिलता है। इस T20 सीरीज में पेसर की भूमिका काफी महत्पूर्ण हो सकती है। स्पिनर के लिए यहाँ पर कुछ ख़ास नहीं है। लेकिन दूसरी पारी में दवाब एक चलते स्पिनर एक या दो विकेट चटका सकते है। यहाँ पर अब तक 14 मैच खेले जा चुके है। जिसमे टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम 7 मैच अब तक जीती है।

कैसा रहेगा मौसम

आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का तीसरा मैच बिना बारिश के पूर्ण होने वाला है। बारिश की संभावना काफी कम है। मैच के दौरान 20 डिग्री के आसपास तापमान रहने की संभावना है। दर्शको को पुरे मैच का आनंद मिलेगा।

इस मुकाबले को लेकर के भारतीय टीम काफी सारे बदलाव करने वाली है, लगातार मौका मिलने के बाद भी काफी सारे प्लेयर्स इसमें अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते टीम से उन्हें हटाया जा सकता है और बेंच पर बैठाया जा सकता है। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा और अन्य खिलाड़ियों के नाम है जिनको टीम से बाहर किया जा सकता है।

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।