RSCIT Computer Course

RSCIT Course : क्या है ,कैसे करे ,फुलफॉर्म और इससे होने वाले फायदे की सम्पूर्ण जानकारी

RSCIT Computer Course : आपको बता दे की कंप्यूटर कोर्स का अधिक महत्व दिया जाता है। कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ,किसी भी नौकरी को करने में कंप्यूटर की आवश्यकता होती है। आज -कल लगभग सभी नौकरियों में इस कोर्स की महत्ता होती है। आजकल सब कुछ online चलता है और यह सब कंप्यूटर के द्वारा किया जाता है। कंप्यूटर के कोर्स को मानव जीवन में बहुत उपयोगी माना जाता है , RSCIT कंप्यूटर कोर्स की सर्टिफिकेट लगभग सभी क्षेत्रों में उपयोगी हो गई है। इस कोर्स को 5th क्लास के विधार्थी भी कर सकते है।

यह कोर्स ऐसा है ,जिसको कोई भी कर सकते है यानि आम नागरिक भी इस कोर्स को कर सकता है। आजकल कंप्यूटर को टेक्निकल जमाना है ,सब कुछ कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है। आप को बता दे कि कंप्यूटर कोर्स करना आवश्यक होता है ,अगर आपने अभी तक यह कोर्स नहीं किया है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी अच्छे होने वाली है ,क्योकि आज हम आपको RSCIT कैसे करे ,इससे होने वाले फायदे ,तथा इसे करने पर कौनसी नौकरी मिलती है आदि सभी की सम्पूर्ण जानकारी नीचे देने वाले है जो इस प्रकार है –

RSCIT की फुलफॉर्म

RSCIT
R -Rajasthan
S -State
C -Certificate
I -Information
T – Technology

क्या है ? RSCIT

  • RSCIT एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है ,जिसको कोई भी व्यक्ति कर सकता है यानि आम आदमी भी इस कोर्स को कर सकता है।
  • इसकी शुरुआत राजस्थान सरकार ने IT एजुकेशन सेंटर को बढ़ाने के उद्देश्य में 25 अप्रैल 2008 को की थी।
  • RSCIT एक डिप्लोमा होता है ,जिसको करने के बाद एग्जाम देना होता है ,एग्जाम पास करने के बाद इसकी सर्टिफिकेट दे जाती है।
  • इस कोर्स में आपको Microsoft Office से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएगी जैसे – MS-Excel , MS-Power Point और MS -World आदि होती है इनको सिखाया जाता है।

कैसे करे कंप्यूटर कोर्स RSCIT

आपको बता दे की इस कोर्स को करने के बाद आपको Computer की बेसिक Knowledge हो जाती है।यह कोर्स इतना कठिन नहीं होता है , इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्था में आप आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा और कोर्स की फीस जमा करनी होती है। यह कोर्स 3 महीने में पूरा होता है। इसके दो एग्जाम होते है –

Internal Exam (RSCIT )

इसकी परीक्षा Online होती है। इस एग्जाम में आप फुल नंबर ला सकते हो ,क्योकि यह पूरा ही 30 number का होता है ,इसके अलावा इसकी तैयारी के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं होती है ,आप घर पर रहकर भी इसकी पढाई भी कर सकते है।
इसमें पास होने के लिए 28 अंको की आवश्यकता होती है।

Main Exam (RSCIT )

इंटरनल एग्जाम को पास करने के बाद आप Mani exam दे सकते है। इसके लिए RSCIT की बुक खरीद ले और 16 Lesson को पढ़े । इसको पास करने के लिए 70 में से 28 अंक लाने होते है। इन नंबर को लाने में अधिक मेहनत करनी होती है।

RSCIT कोर्स के लिए आवश्यक Documents

इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होता है ,फॉर्म भरने पर कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है। आप को बता दे की आवेदन फॉर्म में अपना मोबाईल नंबर सही भरे ताकि समय -समय पर आपको सूचना मिल सके। आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है –

पासपोर्ट साइज फोटो
10th की मार्कशीट
आधार कार्ड (ID Proof )
Phone Number

RSCIT करने के लिए Syllabus

इस एग्जाम को देने के लिए बुक होती है ,जिसमे इसका syllabus होता है ,जिसकी आप अच्छे से तैयारी कर ले और एग्जाम में अच्छे अंको से पास हो सके।

  • कंप्यूटर से परिचय
  • इंटरनेट के अनुप्रयोग
  • मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफोन के साथ कार्य करना
  • माइक्रोसॉफ्ट-वर्ड (Microsoft Word)
  • माइक्रोसॉफ्ट-एक्सेल (MS-Excel)
  • माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (MS-PowerPoint)
  • साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता
  • डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म
  • कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग
  • अपने कंप्यूटर को जाने
  • राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाएँ
  • नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी

RSCIT को करने से होने वाले फायदे

  • राजस्थान सरकार ने सरकारी की सभी भर्तियों में कंप्यूटर कोर्स को अनिवार्य कर दिया है।
  • आजकल तकनीक का जमाना है ,इसलिए कंप्यूटर की basic Knowledge होनी आवश्यक है।
  • इस कोर्स को करने से आपकी हिंदी और अंग्रेजी Typing अच्छी हो जाती है।
  • इस कोर्स को करने से आपको अधिक लाभ मिल सकता है क्योकि Internet पर भी आप काम करके पैसे कमा सकते है।
  • कंप्यूटर का प्रयोग सभी जगह पर किया जा सकता है.

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल कंटेंट राइटिंग का काम किया। अब 1 साल से एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट में अपनी सेवा दे रही हूँ। शुरू से ही मेरी रूचि खेती से जुड़े आर्टिकल में रही है इसलिए यहां खेती से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ। कोशिश रहती है की हमेशा सही जानकारी आप तक पहुंचाऊं ताकि आपके काम आ सके।

View all posts by Saloni Yadav →