Farmers News – भारत में धन की खेती बहुत अधिक की जाती है और धान की खेती के लिए बहुत साड़ी किस्मे इस समय मार्किट में मौजूद है जिनकी बुवाई किसान भाई अपने खेतों में करते है। आज के इस आर्टिकल में आपको धन की ही एक ऐसी किस्म के बारे में हम बताने वाले है जिसके बारे में शायद आप अभी तक नहीं जानते होंगे।
अब आप धन की खेती में आसानी से प्रति एकड़ में 10 हजार रूपए की बचत तो कर ही सकते हो साथ में बम्पर पैदावार भी आपको मिलने वाली है। इसके अलावा जिस किस्म के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है उससे आप 30 फीसदी तक पानी की भी बचत करेंगे।
किसान भाइयों इतना ही नहीं इसके अलावा आपकी धान की खेती में जितनी भी खरपतवार की समस्या आती है वो भी अब जड़ से ख़त्म हो जाएगी। आपको पता है की धन की खेती करने से पर्यावरण में मीथेन गैस की मात्रा बढ़ती है तो उससे भी आपको 30 फीसदी तक की कमी आने वाली है। इसलिए ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही जरुरी हो जाता है की इसको आप आखिर तक जरूर पढ़ें।
कौन सी धान की किस्म है जिससे मिलेगा किसानो का लाभ
किसान भाइयों इस आर्टिकल में हम धान की जिस किस्म के बारे में आपको बताने वाले है उसका नाम फुल पेज टेक्नोलॉजी है और इसकी सबसे बड़ी बात ये है की इस किस्म की अगर आप अपने खेतों में बुवाई करते हो तो आपको इसके साथ में एक हर्बिसिड भी फ्री में मिलता है जो की अपनी फसल में अगर आप छिड़काव करते है तो आपकी फसल में से खरपतवार बिलकुल नष्ट हो जाते है।
फुल पेज टेक्नोलॉजी के बारे में आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए
धान की इस टेक्नोलॉजी को सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड ने मार्किट में उत्तारा है। सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड को साल 2010 में भारत में लाया गया था। सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड धान के बीज के साथ साथ गेहूं के बीजों पर भी काम करती है। ये सबसे बड़ी धान के बीज की कंपनी है और गुरुग्राम में इसका हेडक्वाटर है।
फुल पेज टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको ये वीडियो देखना चाहिए