WhatsApp Group Calling : अब एक साथ 31 लोगों को कर सकेंगे ग्रुप कॉल, अपनाओ ये तरीका

by Vinod Yadav
WhatsApp Group Calling

WhatsApp की तरफ से WhatsApp Group Calling को लेकर एक न्य अपडेट जारी कर दिया गया है और ये अपडेट iOS यूजर के लिए जारी किया गया है। इस अपडेट के बाद अब iOS यूजर 31 लोगों के साथ एक साथ में Group Calling कर सकते है। इससे पहले इसकी संख्या केवल 15 थी।

WhaysApp हर दिन अपने यूजर के लीये कोई ना कोई न्य अपडेट लेकर आता रहता है और ऐसे में अब जो नया अपडेट जारी किया है उससे यूजर को और भी फायदा होने वाला है क्योंकि इससे यूजर एक साथ में 31 लोगों को Group Calling कर सकेंगे।

हालाँकि WhatsApp का ये नया अपडेट फिलहाल iOS यूजर के लिए ही जारी हुआ है और जल्द ही इसके एंड्राइड यूजर के लिए भी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

  • व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल कैसे शुरू करें
  • वह ग्रुप चैट खोलें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
  • स्क्रीन के शीर्ष पर वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें।
  • पुष्टि करें कि आप समूह को कॉल करना चाहते हैं।
  • यदि आपके समूह में 32 या उससे कम प्रतिभागी हैं, तो कॉल तुरंत शुरू हो जाएगी।
  • एक बार जब आप प्रतिभागियों का चयन कर लें, तो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें।

अब आप WhatsApp पर खास चैट को लॉक कर सकते हैं

अगर आप मेटा के लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आए हैं। दरअसल, कंपनी अपने यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए एक नया फीचर रोल आउट करने जा रही है। व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चैट लॉक पेश किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पर्सनल चैट को लॉक करके कड़ी सुरक्षा में रख सकेंगे। अब आपकी पर्सनल चैट कोई नहीं पढ़ पाएगा.

व्हाट्सएप चैनल पर मैसेज एडिटिंग फीचर पेश किया गया

व्हाट्सएप की ओर से नया अपडेट शेयर करते हुए कहा गया है कि हर यूजर लिखते समय शब्दों को लेकर कुछ न कुछ गलती करता है। ऐसे में अब यूजर्स के लिए चैनल में मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी उपलब्ध है। मैसेज एडिटिंग फीचर की मदद से व्हाट्सएप चैनल क्रिएटर्स अपने भेजे गए मैसेज को 30 दिनों के अंदर एडिट कर सकते हैं।

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy