यूपी के 11 लाख से ज्यादा लोगों की पेंशन में बंपर बढौतरी? अब हर महीने मिलेंगे इतने रूपए

Uttar Pradesh News - यूपी की योगी सरकार ने दिवाली से पहले अपने प्रदेश के लाखों लोगों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार की तरफ से अपने प्रदेश के दिव्यांगों की पेंशन बढ़ने पर प्रस्ताव पर विचार शुरू होने की बात निकलकर सामने आ रही है।

by Vinod Yadav
Bumper increase in pension of more than 11 lakh people of UP Now you will get this much money every month

नई दिल्ली: NFLSpice News – उतर प्रदेश में लगभग 11.26 लाख दिव्यांग है जिनको यूपी सरकार की तरफ से हर महीने पेंशन दी जा रही है। मौजूदा समय में दिव्यांगों को सरकार की तरफ से हर महीने 1 हजार रूपए पेंशन दी जाती है। योगी सरकार की तरफ से इसको लेकर चर्चा हो रही है। जल्द ही सरकार की तरफ से इसको बढ़ाये जाने की चर्चा मीडिया में इस समय जोर पकड़ रही है।

दिव्यांगों की पेंशन में होगी बढ़ौतरी

यूपी के दिव्यांगों की मौजूदा पेंशन 1 हजार रूपए को बढाकर 1500 रूपए हर महीने किये जाने पर जल्द ही प्रस्ताव पास हो सकता है। इससे प्रदेश के 11.26 लाख दिव्यांगों को बहुत अधिक फायदा होने वाला है। 11.26 लाख दिव्यांगों को ये पेंशन में होने वाली बढ़ौतरी के बाद से 500 रूपए हर महीने अधिक आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलने लग जायेगी।

ख़बरों में बताया जा रहा है की सरकार की तरफ से इसको लेकर प्रस्ताव भी तैयार किया जा चूका है। अब इस प्रस्ताव के पास होने की देरी है। अगर प्रस्ताव पास होता है तो प्रदेश के दिव्यांगों के लिए योगी सरकार की तरफ से ये एक बहुत बड़ा गिफ्ट होगा।

साल 2017 के बाद से अब तक सरकार की तरफ से प्रदेश भर के ढाई लाख दिव्यांगों का नाम भी पेंशन सूचि में शामिल किया गया है। इन सबको मिलकर मौजूद समय में करीब साढ़े ग्यारह लाख के करीब दिव्यांग इस समय यूपी सरकार से हर महीने पेंशन प्राप्त कर रहे है।

550-600 करोड़ रुपये अतिरिक्त बजट की जरुआत

योगी सरकार की तरफ से दिव्यांगों के लिए उठाया गया ये एक बहुत बड़ा कदम है और सरकार पर इसके लिए 550-600 करोड़ रुपये अतिरिक्त बोझ भी पढ़ने वाला है। इस समय प्रदेश के दिव्यांगों के लिए दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 1100 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित है लेकिन सरकार की तरफ से इसमें बढ़ौतरी की जायेगी।

नरेंद्र कश्यप के अनुसार सरकार इस समय तेजी के साथ में विचार कर रही है और आने वाले समय में जल्द ही इस पर कोई फैसला यूपी सरकार की तरफ से लिया जा सकता है।

Leave a Comment

Welcome to NFLSpice News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy