बकरी पालन करके भी लाखों में कमाई – लेकिन ये तरीका करेगा मालामाल

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: बकरी पालन करके आज हजारों किसान भाई लाखों में कमाई कर रहे है और ऐसे में आप भी बकरी पालन का अपना बिज़नेस शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है। गावं देहात में तो बकरी पालन करना आम बात है लेकिन वो छोटे स्तर पर होता है। इसलिए अगर आप बकरी पालन करके लाखों में कमाई करना चाहते है तो आपको थोड़ा दिमाग लगाना होगा और अपने बकरी पालन के बिज़नेस को उच्च स्तर पर लेकर जाना होगा।

लेकिन बकरी पालन के बिज़नेस को कैसे बढ़ाया जा सकता है और बकरी पालन से कैसे लाखों में कमाई की जा सकती है इसका सभी को ज्ञान नहीं होता है। ऐसी के चलते ज्यादातर किसान भाई इस बिज़नेस में फ़ैल हो जाते है। देखिये इस आर्टिकल में हमने बकरी पालन करने के बारे में डिटेल से बताया है। उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से कुछ ना कुछ सिखने को जरूर मिलेगा।

फिलहाल देश में महंगाई इतनी अधिक हो गई है की आम आदमी का गुजारा होना बहुत मुश्किल हो गया है। कोरोना के बाद तो हालत और भी बदतर हो गए। लेकिन ऐसे में अगर आपको कहीं नौकरी नहीं मिलती है तो आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है। बकरी पालन आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। बकरी पालन (Got Farming) करने के लिए आपको शुरू में ज्यादा तामझाम की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप छोटे स्तर पर भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

साथ में इसको आप साइड बिज़नेस के रूप में भी कर सकते हैं। बकरी पालन की शुरुआत में आप पांच बकरियों से भी करेंगे तो आने वाले एक दो साल में आपके पास काफी सारी बकरियां हो जायेंगी और साल दर साल इनकी तादात बढ़ती ही जाएगी क्योंकि एक बकरी साल में कई सारे बच्चे देती है। चलिए आपको बकरी पालन (Got Farming) के बारे में जरुरी जानकारी दे देते हैं। मित्रों आपसे निवेदन है की अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने मित्रों को भी शेयर करें।

बकरी पालन (Got Farming) की शुरुआत

बकरी पालन की शुरुआत करने के लिए आपको एक शेड का निर्माण करवाना होगा। गावं देहात में तो इसकी भी जरुरत नहीं होती क्योंकि उनके पास पहले से ही इसके लिए जगह होती है। बकरी पालन के लिए शेड का निर्माण आपको अगर करना पड़े तो आपको इसको ऐसे स्थान पर करना चाहिए जहां हवा आती रहे और अंदर उमस ना रहे। इसके अलावा वहां पानी की सुविधा भी प्रॉपर होनी चाहिए। पानी के साथ में आपको ये भी ध्यान रखना है की उस शेड में जल भराव की परिस्थितियां पैदा ना हो। बकरी का मूत्र इत्यादि आराम से बहार निकल जाए इसकी व्यवस्था करनी होती है।

अगर आप पांच बकरियों के साथ में बकरी पालन की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक 20X20 का शेड का फि रहने वाला है। बकरियों की संख्या बढ़ने के बाद में आप इसको एक्सटेंड कर सकते है। शेड की चाट में आप टीन का शेड भी लगा सकते है और उसके ऊपर घासफूस डालकर रख दें ताकि शेड में से गर्मी निचे की ट्रांसफर ना हो।

बकरी पालन (Got Farming) से मिलते है तीन प्रकार से लाभ

अगर आप बकरी पालन कर रहे है तो आपको बकरी पालन से तीन प्रकार से फायदा हो सकता है। पहला तो ये की आप बकरी का ढूढ़ बेच सकते है। जिससे आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है। इसके अलावा आप बकरियों के मॉल द्वारा बने हुए खाद को बेच कर भी पैसे की कमाई कर सकते है और इसमें भी आजकल अच्छी खासी कमाई होती है। और तीसरा आप बकरियों को मार्किट में सप्लाई करके कमाई कर सकते है जो की आमतौर पर होता है।

बकरी पालन (Got Farming) के लिए उन्नत नश्लें

बकरी पालन अगर आप कर रहे है तो शुरुआत में ही आपको बकरियों की नस्ल पर भी ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको यहाँ दी गई बकरी की नस्लों में से चुनाव करना आसान रहेगा। ये नस्ल की बकरियों की डिमांड भी बहुत अधिक है। देखिये निचे बकरियों की सबसे बेहतरीन नस्लें :

जमुनापारी (Jamunapari Goat)
बरबरी बकरी (Barbari Goat)
बीटल बकरी (Betel Goat)
सिरोही बकरी (Sirohi Goat)
ब्लैक बंगाल (Black Bengal Goat)
ओस्मानाबादी (Osmanabadi Goat)
बकरी पालन (Got Farming) में कितना खर्चा आएगा

बकरी पालन की शुरुआत करने में कोई खास खर्चा नहीं आता। आप अगर पांच बकरियों से शुरू करते है तो प्रति बकरी के हिसाब से आपको लगभग 25 हजार में बकरियां मिल जाएगी। आमतौर पर आपको एक बकरी 5 हजार में उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा बकरियों का चारा तो गावं में वैसे ही उपलब्ध हो जाता है। जब आपका व्यवसाय बढ़ने अलगे तो फिर आपको चारे का प्रबंध करना होगा। लेकिन शुरू में इसकी कोई जरुरत नहीं होगी अगर आप गावं से हैं तो। शहरी क्षेत्रों में आपको चारे के लिए कोई ज्यादा खर्चा नहीं आने वाला। 4 से 5 हजार में आपका काम चल जायेगा।

तीन शेड के निर्माण में आपको 10 से 15 हजार का खर्चा आने वाला है क्योंकि शेड के लिए आपको मार्किट से टीन शेड खरीदनी होगी और इसके लिए आपको थोड़ा बहुत खर्चा करना होगा। चारदीवारी की जगह शुरू में आप तार की बाड़ भी कर सकते है। राजस्थान में तो कंटीले पौधों की बाड़ करके बाड़ा बना दिया जाता है और उसी में बकरियों को रखा जाता है।

बकरी पालन (Got Farming) में कमाई कितनी है।

बकरी पालन के व्यवसाय में कमाई बहुत अधिक है। एक बकरी की कीमत मार्किट में उसके वजन के हिसाब से तय होती है। मार्किट में बकरी का मांस करीब 600 रुपये किलो के हिसाब से बिकता है तो आप ऐसी से अंदाजा लगा सकते है की आपको एक बकरी की कीमत करीब करीब 6 से 7 हजार आराम से मिल जाएगी। ये कीमत निर्भर करेगी की आपने बकरियों को खिला पीला कर कितना सेहतमंद किया है। क्योंकि बकरी का वजन जितना अधिक होगा आपको कीमत भी उतनी ही अधिक मिलेगी।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment