RBI का बड़ा एक्शन, बैंक पर गिरी गाज, लगाया 59.20 लाख रुपये जुर्माना

by Vinod Yadav
RBI takes big action, bank gets fined Rs 59.20 lakh

RBI Big Action on Bank – देश के एक बड़े केंद्रीय बैंक पर आरबीआई की तरफ से एक बड़ा एक्शन लिया गया है और ये एक्शन नियमों की अनदेखी करने के लिए लगाया गया है। आपको बता दें की आरबीआई की तरफ से समय समय पर बैंकों को नियम नहीं मानने के लिए एक्शन पहले भी लिया जाता रहा है। आरबीआई की तरह से आज 8 नवम्बर को बैंक के खिलाफ आदेश जारी कर दिया है। चलिए जानते है की बैंक के खिलाफ आरबीआई ने ये कदम क्यों उठाया है।

साउथ इंडियन में एक बड़ा बैंक है साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड और इस बैंक पर आरबीआई की तरह से भारी जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई की तरफ से इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जो भी जारी किया है जिसमे आरबीआई की तरफ से पूरी जानकारी साझा भी की गई है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से 59.20 लाख रुपए का जुर्माना नियमों का पालन नहीं करने के चलते साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड पर लगाया है।

आपको बता दें की आरबीआई की तरफ से समय समय पर बैंकों का संवैधानिक निरीक्षण किया जाता है ताकि बैंक का वित्त स्थिति के संदर्भ में पर्यवेक्षी मूल्यांकन किया जा सके और इसी के चलते इस बैंक का भी निरिक्षण किया गया था। आरबीआई के निरिक्षण के दौरान बहुत सारी खामियां दिखाई दी थी।

आरबीआई की तरफ से कहा गया है की निरिक्षण में पाया गया है की बैंक की तरफ से नियमों का पालन सही से नहीं किया गया है जिसके चलते बैंक को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद म आरबीआई की तरफ से इस बैंक के खुलफ़ बीआर अधिनियम की धारा 46(4)(I) के साथ धारा 47 ए (1)(C) के तहत कार्यवाही की गई है।

आरबीआई की तरफ से कहा गया की सभी बैंकों के लिए ये नियम बनाया गया है की जब भी किसी ग्राहक के खाते में न्यूनतम बैलेंस ना होने के चलते ग्राहकों को SMS या फिर ईमेल के जरिये सूचित किया जाता है और उसके बाद में न्यूनतम राशि ना रखने के चलते जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन निरिक्षण में पाया गया की न्यूनतम बैलेंस होने पर ग्राहकों को बताये बिना ही उनके खाते से जुर्माना काटा गया है। इसके अलावा बैंक में कुछ एनआरआई के खातों में भी गड़बड़ियां पाई गई है।

आरबीआई की तरफ से साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड लिए गए इस एक्शन से ग्राहकों को परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस एक्शन का ग्राहकों पर कोई भी असर नहीं होने वाला है। जिन लोगों ने भी इस बैंक में अपना खाता खुलवाया हुआ है उनको डरने की जरुरत नहीं है और वे लोग पहले की तरह ही सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

Welcome to NFLSpice News

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy