शादी से पहले चमकायें अपने चेहरे को, कील मुहांसे गायब – त्वचा करेगी शाइन, देखें घरेलु नुस्खे

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: शादी ब्याह का सीजन शुरू हो चूका है और ऐसे में आ[ सभी को समस्या रहती है की आखिर हमारा चेहरा बेदाग़ और साफ़ कैसे होगा। कील मुहासों के कारन चेहरे बेदाग़ हो जाता है और इसकी बजह से चेहरा देखने में काफी ख़राब लगता है। इसलिए हर दुल्हन यही चाहती है की किसी भी तरफ से उसका चेहरा निखर जाए।

लेकिंन आपको बता दें की बहुत से घरेलु उपाय ऐसे होते हैं जिनके इस्तेमाल से आप सभी अपने चेहरे को बेदाग़ कर सकते है। इन घरेलु नुस्खों की वजह से ना सिर्फ आपका चेहरा बेदाग़ होता है बल्कि मुहांसों को ख़त्म करके आपकी ख़ूबसूरती में चार चांद लग जाते है।

मुहांसे ख़त्म करने का चंदन वाला घरेलु उपाय

चन्दन को तो आप सभी जानती हो होंगी। शादी से पहले अगर चन्दन के नुस्खे को इस्तेमाल में लिया जाए तो ये त्वचा को बेदाग़ और खूबसूरत बना देता है। चन्दन में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते है जिनकी सहायता से त्वचा पर से सभी कील मुहांसे ख़त्म हो जाते है और त्वचा बेदाग़ होती है। चन्दन त्वचा पर ब्लीचिंग की तरफ काम करता है जिसके इस्तेमाल में चेहरा गोरा हो जाता है और रंगत निखर कर सामने आती है।

मुहांसे ख़त्म करने का नीम वाला घरेलु उपाय

आपको जानकर हैरानी होगी की मार्किट में मुहांसे ख़त्म करने के जो भी प्रोडक्ट मौजूद होते है उन सभी में नीम का इस्तेमाल किया जाता है। नीम त्वचा पर से सभी प्रकार के कील मुहांसों को ख़त्म करने में बहुत ही सहायक होता है। नीम में प्राकृतिक रूप से एंटी सेप्टिक, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गन होते है जो त्वचा पर लगने के बाद सभी कील मुहांसों को ख़त्म करके त्वचा में निखार लाता है। इसका पैक लगाने से त्वचा गोरी और साफ हो जाती है।

मुहांसे ख़त्म करने का हल्दी वाला घरेलु उपाय

हल्दी तो वैसे भी दुहन को लगाई जाती है और उसके बाद आपने देखा होगा की दुल्हन का रंग एकदम से निखरकर सामने आता है। हल्दी में मौजूद एजिंग गुण ना सिर्फ आपकी त्वचा को निखारने का काम करते है बल्कि ये त्वचा को सालों तक जवान बनाये रखने का काम भी करती है। दुल्हन को हल्दी का पैक कुछ समय पहले से ही लगाना चाहिए ताकि चेहरे पर से सभी कील मुहांसे ख़त्म हो जायें और त्वचा में निखार आ जाय।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment