गाड़ी के लिए लेने जा रहे है पेट्रोल डीजल तो जाने ले पहले आज के फ्रेश पेट्रोल डीजल रेट

नई दिल्ली : आज देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। भारत में लोकतांत्रिक राज्य की स्थापना को आज 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति आज भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित है। वही पर दूसरी और देश में पेट्रोल डीजल की कीमत जारी हो चुकी है। फ़िलहाल स्थानीय शुल्क के कारण कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत कम अधिक हुई है। दूसरी तरफ अंतरास्ट्रीय बाजारों में क्रूड आयल लगातार तेजी के साथ चल रहा है। आज ब्रेंट क्रूड आयल की कीमतों में 0.27 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है जिससे रेट प्रति बैरल बढ़कर 78.50 डॉलर पर आ चूका है। जबकि ब्रेंट क्रूड आयल की कीमत आज 74.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुकी है। इसमें 0.05 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
सुबह के 6 बजे अपडेट हो चूका है पेट्रोल डीजल रेट
देश में रोजाना सुबह के 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमते अपडेट की जाती है, जो की भारतीय आयल कंपनी की तरफ से अपडेट की जाती है। इसमें इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे सरकारी समावित्व वाली कंपनी है। फ़िलहाल देश में अंतरास्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल में हो रहे बदलाव का असर पेट्रोल डीजल की कीमत पर नहीं है। लेकिन लोकल बॉडी टेक्स के कारण पेट्रोल डीजल की कीमत में कुछ पैसे का बदलाव जरूर हुआ है। आज देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 87.67 रु प्रति लीटर पर है, मुंबई में डीजल की कीमत आज 90.03 रु एवं कोलकाता में डीजल की कीमत 91.82 रु प्रति लीटर पर चल रही है, चेन्नई में डीजल 92.49 रु प्रति लीटर पर है। जबकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रु , कोलकाता में पेट्रोल 105.01 रु प्रति लीटर पर है, मुंबई में पेट्रोल 103.50 एवं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.90 रु प्रति लीटर पर चल रही है।
राजस्थान के जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमत
- कोटपूतली में पेट्रोल की कीमत - 105.47 रु/ लीटर एवं डीजल 90.88रु/ लीटर
- पाली में पेट्रोल की कीमत - 105.30 रु/ लीटर एवं डीजल 90.74रु/ लीटर
- सांचोर में पेट्रोल की कीमत - 106.17 रु/ लीटर एवं डीजल 91.53रु/ लीटर
- राजसमंद में पेट्रोल की कीमत - 105.35 रु/ लीटर एवं डीजल 90.78रु/ लीटर
- सवाईमाधोपुर में पेट्रोल की कीमत - 105.94 रु/ लीटर एवं डीजल 91.29रु/ लीटर
- जयपुर शहर में पेट्रोल की कीमत - 104.72 रु/ लीटर एवं डीजल 90.21रु/ लीटर
- जयपुर ग्रामीण में पेट्रोल की कीमत - 105.13 रु/ लीटर एवं डीजल 90.57रु/ लीटर
- गंगानगर में पेट्रोल की कीमत - 106.21 रु/ लीटर एवं डीजल 91.73रु/ लीटर
- डूंगरपुर में पेट्रोल की कीमत - 105.88 रु/ लीटर एवं डीजल 91.26रु/ लीटर
- जालोर में पेट्रोल की कीमत - 106.21 रु/ लीटर एवं डीजल 91.73रु/ लीटर
- झालावाड़ में पेट्रोल की कीमत - 106.01 रु/ लीटर एवं डीजल 91.36रु/ लीटर
- झुंझनू में पेट्रोल की कीमत - 106.21 रु/ लीटर एवं डीजल 91.73रु/ लीटर
- हनुमानगढ़ में पेट्रोल की कीमत - 106.21 रु/ लीटर एवं डीजल 91.72रु/ लीटर
उत्तर प्रदेश के शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत
- इलाहाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.46रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 89.60रु/ लीटर
- आज़मगढ़ में एक लीटर पेट्रोल 95.94रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 89.07रु/ लीटर
- बागपत में एक लीटर पेट्रोल 94.82रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 87.95रु/ लीटर
- बहराइच में एक लीटर पेट्रोल 95.14रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 88.33रु/ लीटर
- बलिया में एक लीटर पेट्रोल 96.05रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 89.17रु/ लीटर
- बाँदा में एक लीटर पेट्रोल 95.68रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 88.82रु/ लीटर
- बरेली में एक लीटर पेट्रोल 94.82रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 87.95रु/ लीटर
- बदायू में एक लीटर पेट्रोल 94.64रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 87.74रु/ लीटर
- इटावा में एक लीटर पेट्रोल 95.34रु/ लीटर एवं डीजल रेट - 88.30रु/ लीटर
हरियाणा के शहरों में पेट्रोल डीजल रेट
- गुरुग्राम में पेट्रोल प्रति लीटर 94.99 रु एवं डीजल रेट 87.84 रु
- झज्जर में पेट्रोल प्रति लीटर 95.12 रु एवं डीजल रेट 87.97 रु
- जींद में पेट्रोल प्रति लीटर 95.22 रु एवं डीजल रेट 88.05 रु
- अम्बाला में पेट्रोल प्रति लीटर 95.61 रु एवं डीजल रेट 88.44 रु
- कैथल में पेट्रोल प्रति लीटर 95.18 रु एवं डीजल रेट 88.02 रु
- फरीदाबाद में पेट्रोल प्रति लीटर 95.56 रु एवं डीजल रेट 88.40 रु
- पंचकूला में पेट्रोल प्रति लीटर 95.91 रु एवं डीजल रेट 88.73 रु
- रेवाड़ी में पेट्रोल प्रति लीटर 94.77 रु एवं डीजल रेट 87.61 रु
- रोहतक में पेट्रोल प्रति लीटर 95.27 रु एवं डीजल रेट 88.11 रु
SMS से जान सकते है पेट्रोल डीजल की कीमत
देश में रोजाना सुबह के 6 बजे एरिया के हिसाब से रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमत अपडेट हो जाती है। जिसकी जानकारी SMS के जरिये भी ली जा सकती है। इसके लिए 9222201122 नंबर पर RSP कोड के साथ डीलर कोड को SMS करने पर रोजाना अपडेट होने वाली पेट्रोल डीजल की कीमत की जानकारी आप फ़ोन पर ले सकते है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव पिछले कई महीनो से नहीं हुआ है। हालाँकि लोकल बॉडी टेक्स के कारण तो रोजाना मामूली बदलाव पेट्रोल डीजल की कीमतों में होता ही है। अंतरास्ट्रीय स्तर पर होने वाली तेजी मंदी का असर फ़िलहाल नहीं है । आपको बता दे की पेट्रोल डीजल की कीमत अंतरास्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों, विनिमय दर एवं अन्य कारणों से होती है।